कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता और ठेकेदार संतोष पाटिल ने आत्महत्या से पहले कर्नाटक की बीजेपी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस.ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है,संतोष पाटिल हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव थे. संतोष पाटिल कुछ दिन पहले लापता हो गए थे और बेलगावी पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था, उन्होंने अपने दोस्तों को एक संदेश भेजा था जिसमें उसमें उन्होंने कहा था कि, मंत्री केएस. ईश्वरप्पा उनकी मौत के लिए ‘सीधे जिम्मेदार’ होंगे और मंत्री को दंडित किया जाना चाहिए.

आपको जानकर हैरानी होगी कि,संतोष पाटिल ने मंत्री ईश्वरप्पा से परेशान होकर पीएम मोदी को खत लिखा था,उन्होंने इसमें बताया था कि ईश्वरप्पा उनसे काम के बदले 40 फीसदी कमीशन की मांग करते थे खत में ये भी लिखा था कि,बकाया कई बिल क्लीयर नहीं हो रहे हैं ईश्वरप्पा पर उन्होंने झूठ बोलने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था.

वहीं अब संतोष पाटिल की आत्महत्या करने और इसका जिम्मेवार जब उन्होंने कर्नाटक सरकार में मंत्री के.एस ईश्वरप्पा पर लगाया है तो विपक्ष ने बीजेपी को इस मामले में घेरा है कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेस कांफ्रेंस कर सवाल उठाए कि क्यों अब तक इस मामले पर बीजेपी का कोई वरिष्ठ नेता बोलने को तैयार नहीं है जब खुद बीजेपी का एक कार्यकर्ता मंत्री पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रहा है तो मंत्री को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
Leave a Reply
View Comments