सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में आए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कांता प्रसाद ने शराब के नशें में नींद की गोलिया खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

कांता प्रसाद को देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिलहाल वो खतरे से बाहर है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. बता दे कांता प्रसाद पिछले साल कोरोना काल के बीच सुर्खियों में आए थे.

हाल ही में यूट्यूबर गौरव वासन बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद से मिलने पहुंचे थे. गौरव वासन ने बाबा से मिलकर अपने गिले शिकवे दूर कर लिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि माफ करने वाला हमेशा बड़ा होता है.

बता दे कि यूट्यूबर गौरव वासन ने उनके ढाबे का वीडियो बनाया था, तब उनकी बिक्री काफी कम थी, उनके द्वारा बनाए गए वीडियो के बाद बाबा का ढाबा के कांत प्रसाद रातों-रात स्टार बन गए थे, लेकिन बाद में कांता प्रसाद ने गौरव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
Leave a Reply
View Comments