किसान मुद्दे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना के विवादित ट्वीट से मचा बवाल

My Bharat News - Article TJUTH
टीम इंडिया

देश में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे ने इंटरनेशनल पॉप स्टार रिआना के ट्वीट के बाद अलग ही मोड़ ले लिया है. लोग रिआना पर इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए, देश को एकजुट रहने की सलाह दी है.वहीं अब क्रिकेटर्स के किए गए ट्वीट पर कंगना की ओर से किए गए ट्वीट पर बवाल मच गया है. दरअसल, कंगना रनौत ने सभी खिलाड़ियों को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है.

My Bharat News - Article 788
अमेरिकी सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद कंगना ने किया विवादित ट्वीट

कंगना रनौत ने ट्वीटर पर लिखा, सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं?किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं.ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है? आपको बतायें कि किसान आंदोलन पर अमेरिकी सिंगर रिहाना के ट्वीट के अलावा कई विदेशियों ने किसान आंदोलन पर अपनी बात कही थी.

My Bharat News - Article KKK
कंगना रनौत ने किया विवादित ट्वीट

जिसके बाद से ही टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स अपना पक्ष रख रहे हैं. विराट कोहली, सचिन और रहाणे जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने देश को मैसेज दिया है. वहीं, रोहित शर्मा ने भी इस पर ट्वीट किया. जिसके बाद कंगना रनौत ने उनके ट्वीट को रिट्वीट कर सभी क्रिकेटर्स पर निशाना साधा. रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालना वक्त की मांग है. हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा.

My Bharat News - Article JHUI
रोहित शर्मा के ट्वीट के बाद कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं. भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें’ #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.

My Bharat News - Article TTTT
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर देश को दिया एकजुटता का संदेश

 वहीं विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, अगर हम सभी एक साथ खड़े हों तो कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल नहीं निकाला जा सकता.आइए, एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें.#IndiaTogether.

My Bharat News - Article UJJJ
अजिंक्य रहाणे ने किसान मुद्दे पर किया ट्वीट

विराट कोहली ने ट्वीट कर देश के लोगों से एकजुट रहने की बात की है. उन्होंने लिखा,असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें.किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें.#IndiaTogether.

My Bharat News - Article GGG
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए जल्द ही कोई रास्ता निकलने की कही बात