कलयुगी बेटे ने क्रोध में आकर की पिता की स्टंप से पीटकर हत्या

My Bharat News - Article
बेटे ने की पिता की हत्या

मुंबई के जोगेश जोगेश्वरी इलाके में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है.घटना के बारे में सुनकर लोगों का रिश्तों से विश्वास उठना लाजमी है क्योंकि 38 साल के व्यक्ति ने एक छोटी सी नोकझोंक के बाद अपने ही पिता की हत्या कर दी.ओशिवारा पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

My Bharat News - Article
स्टंप से पीटकर की बेटे ने की पिता की हत्या

गुलाब चंद यादव जो कि अपने दो बच्चों के साथ जोगेश्वरी इलाके में रहते हैं उनका छोटा लड़का मानसिक रोगी है जिसका करीबन पिछले 8 सालों से अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.युवक का अक्टूबर 2018 से मुंबई के कूपर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

My Bharat News - Article
मुंबई के कूपर अस्पताल में हुई पिता की मौत

डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि युवक को पैरानॉइड शिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है. ओशिवारा पुलिस की माने तो आरोपी का बड़ा भाई रोजाना की तरह शनिवार को भी काम पर गया था और आरोपी बिना किसी को बताए घर से बाहर टहलने के लिए निकल गया था.शाम को 7:30 बजे के आसपास जब वो घर आया तो वहां पर उसके और उसके पिताजी के बीच मामूली सी नोकझोंक हुई. इस नोकझोंक के चलते आरोपी को बहुत गुस्सा आ गया जिसके चलते उसने पास में ही पड़ी एक क्रिकेट के स्टंप से अपने पिता के सर पर कई बार हमला कर दिया.

My Bharat News - Article
घटना के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने दी थी बड़े बेटे को जानकारी

शख्स ने स्टंप से इतनी तेजी से हमला किया कि गुलाब चंद जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए.उनकी आवाज सुनने के बाद पड़ोस के एक व्यक्ति ने उनके बड़े लड़के को फोन लगाकर कहा कि आपके भाई ने आपके पिता को बहुत मारा है जिसकी वजह से वो जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए हैं.जिसके तुरंत बाद गुलाबचंद का बड़ा लड़का घर पर आया और अपने पिता को नजदीक के क्लीनिक ले गया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि इनके सर की चोट बहुत गहरी है.जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाने की सलाह दी और आनन-फानन में अपने पिता को अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लेकर गया जहां पर इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई.

My Bharat News - Article 1
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

इस घटना के तुरंत बाद ही ओशिवारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गुलाबचंद के छोटे बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अंधेरी कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे 12 फरवरी तक जेल कस्टडी में भेज दिया.