झारखंड के धनबाद में सुबह कोयला खनन के दौरान सड़क धंसने से कई लोगों की जान जोखिम में फंसी है. चिंता की बात ये है कि इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि धनबाद में ये खनन अवैध तरीके से हो रहा था जिसके कारण स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों की ओर से अवैध कोयला कारोबार की सूचना धनबाद उपायुक्त,एसएसपी,डीएसपी सहित अंचल अधिकारी को पहले ही दी गई थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जिस समय ये घटना हुई उस समय अवैध खनन का काम चल रहा था जिससे ये आशंका जताई जा रही है इसमें कई लोग फंसे हो सकते हैं,हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि,हादसे में कितने लोग अभी तक घायल हुए हैं.आपको बता दें कि, इससे पहले भी फरवरी में, धनबाद में एक अवैध कोयला खदान ढह गई थी, जिसमें दो दर्जन से अधिक श्रमिकों की मौत हो गई थी. अवैध रूप से संचालित की जा रही सील की गई कोयला खदान एक खनन उपकरण के 20 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद धंस गई.

सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक सड़क धंस गई, लोगों का कहना है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, खदान में करीब 125 से अधिक मजदूर मौजूद थे, इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. यहां से एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है, यह खदान पिछले 6 साल से बंद है.
Leave a Reply
View Comments