जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.कोरोनावायरस महामारी के बीच रिलीज होने वाली फिल्म ‘रूही’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गए हैं. ‘रूही को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में ‘रूही’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है और फिल्म को ‘महाशिवरात्रि की छुट्टी का बहुत बड़ा फायदा नहीं मिल पाया है.

फिल्म रूही’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. रूही ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज दिया है, कोविड महामारी के बावजूद फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला है. देश मल्टीप्लेक्सेस से फिल् ने 1.89 करोड़ रुपये कमाए जबकि टियर 2 शहरों में भी दर्शक अच्छी-खासी संख्या में पहुंचे. फिल्म ने बृहस्पतिवार को कुल 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की है.जिसे कोविड-19 महामारी के बीच तरण आदर्श ने अच्छा कलेक्शन बताया है.
आपको बता दें कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘रूही ‘स्त्री’ फिल्म यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें राजकुमार राव एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, पकंज त्रिपाठी नजर आए थे. अब इस सीरीज की दूसरी फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव साथ नजर आए हैं.

Leave a Reply
View Comments