मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल की नई एल्बम तुझे भूलना चाहा को जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया रिलीज—–

My Bharat News - Article 1
जुबिन नौटियाल का नया म्यूजिक एल्बम हुआ रिलीज

 केंद्र और प्रदेश सरकार की पहल पर बॉलीवुड ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में ‘लाइट, कैमरा और एक्शन’ शुरू कर दिया है. जम्मू पहुंचे प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल और उनके साथियों ने कश्मीर में दोबारा थिएटर खोलने की मांग को उठाया है.बॉलीवुड की नई सिंगिंग सेंसेशन कहे जाने वाले जुबिन नौटियाल ने जम्मू में बुधवार को अपनी आने वाली एल्बम ‘तुझे भूलना चाहा’ को रिलीज किया.

My Bharat News - Article 111ो
जुबिन नौटियाल के इस पूरे एल्बम की शुटिंग हुई है जम्मू की खूबसूरत वादियों में

जम्मू-कश्मीर सरकार के आह्वान पर जुबिन नौटियाल ने इस पूरे एल्बम की शूटिंग राज्य की हसीन वादियों में की है.अपने एल्बम को रिलीज करने की खुशी में जुबिन ने बताया कि कश्मीर पहले भी फिल्म शूटिंग के लिए कमाल था और आज भी यहां की वादियां शूटिंग के लिए कमाल है.उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए लोग भूल गए हैं लेकिन यहां पर शूट करके लोगों से मिलकर कमाल का काम हो सकता और कमाल की फिल्में शूट हो सकती हैं.

My Bharat News - Article 1
जुबिन ने एल्बम रिलीज के समय श्रीनगर और जम्मू कश्मीर में सिनेमाघरों को दोबारा खोलने की कही बात

ज़ुबिन ने कहा कि श्रीनगर में आतंकी भेंट चढ़े सिनेमाघरों को दोबारा खोला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा के साथ कोई समझौता ना हो तो इन सिनेमाघरों को जल्दी खोलना चाहिए क्योंकि हर शख्स को अपने मनोरंजन का अधिकार है.

My Bharat News - Article
जुबिन नौैटियाल के नए एल्बम को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया रिलीज

जुबिन नौटियाल के इस नए को प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रिलीज किया.मनोज सिन्हा ने कहा कि एक बार फिर से सिनेमा और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक जम्मू कश्मीर की फिजा को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने को तैयार हैं.

My Bharat News - Article 09877
जम्मू की खूबसूरत वादियों के बीच एल्बम की शूटिंग होने पर जुबिन नौटियाल ने जताई है खुशी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 1960 में कश्मीर में की कली और 1980 की बेताब और सिलसिला के सिलसिले फिर से एक बार हकीकत बनने के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कभी भी जम्मू-कश्मीर के अतीत की बातें होती हैं इसमें सैकड़ों फिल्मों का जिक्र आता है जिनमे एक लाइन जरूर होती है कि बॉलीवुड का जम्मू कश्मीर एक पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन रहा है…उन्होंने कहा कि ये अतीत की बात है और अब यहां अब इसे हम चरितार्थ करेंगे. ये भूतकाल की बात नहीं बस वर्तमान की बात हुई है.

My Bharat News - Article
मनोरंजन को लेकर जुबिन नौटियाल ने कहा हर शख्स को है मनोरंजन का अधिकार

मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से फिल्म से जुड़े लोगों को जम्मू-कश्मीर का आना हुआ है उन्होंने कहा इस जमीन का रिश्ता बॉलीवुड से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में न केवल बॉलीवुड के दिग्गज शूटिंग करने के लिए बेकरार हैं बल्कि कई क्षेत्रीय फिल्म निर्माता भी जम्मू-कश्मीर में काम करने के लिए अपनी इच्छा जता चुके हैं.साथ ही मनोज सिन्हा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर ने हाल ही में फिल्म को एक उद्योग का दर्जा दिया है और साथ ही यहां पर फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने का फैसला लिया.

My Bharat News - Article
बॉलीवुड की नई सिंगिंग सेंसेशन के लिए जाने जाते हैं जुबिन नौटियाल