तेज भूकंप के झटकों से दहला इंडोनेशिया,15 लोगों की हुई मौत

My Bharat News - Article

इंडोनेशिया में आए जोरदार भूकंप से भारी तबाही मची है,भूकंप के जोरदार झटकों से 15 लोगों की मौत हो गई और 600 लोग घायल हो गए.दक्षिण पूर्वी एशियाई देश इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर आधी रात के बाद आये तेज भूकंप में 15 लोगों की मौत हो गई है.भूकंप के बाद हुए भूस्खलन की वजह से हजारों लोगों को रात के अंधेरे में अपना घर छोड़ना पड़ा.भूकंप और भूस्खलन की इस घटना में 600 लोग घायल हुए हैं.वहीं माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

My Bharat News - Article

आपको बता दें कि रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है.भूकंप इतना भयानक था कि देश के केवल मजेने इलाके में ही 600 लोग घायल हो गए हैं.वहां के 300 घरों के बर्बाद होने के साथ ही 15 हजार लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पर आश्रय लेने जाना पड़ा है.

My Bharat News - Article

इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के मुताबिक देश के कई अलग-अलग हिस्सों में घर और इमारतें गिरने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र पश्चिम सुलावेसी प्रांत के मामुजु जिले के 18 किलोमीटर के दायरे में था.वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों के करीब 2 हजार लोगों को अलग-अलग आश्रय स्थलों में भिजवाया गया है.