भारत के महान धावक मिल्खा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. पॉजिटिव होते ही वह चंडीगढ में अपने घर में ही आइसोलेट हुए हैं. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह 91 साल के हैं. उनकी पत्नी ने उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.

आपको बता दें कि, मिल्खा सिंह के परिवार के लिए खाना बनाने वाले कुक को सबसे पहले फीवर हुआ था. इसके बाद ही कल मिल्खा सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. फिलहाल वह घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं.

मिल्खा सिंह ने कहा, हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई. हालांकि, सिर्फ मेरा टेस्ट ही पॉजिटिव आया है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है. मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन से चार दिन में ठीक हो जाऊंगा. संक्रमित होते हुए भी मैने कल जॉगिंग की थी.

मिल्खा सिंह के बारे में आपको बतायें तो 5 बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे नंबर पर रहे थे. मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह इस समय दुबई में हैं.

एक साल पहले 91 साल के मिल्खा सिंह और उनके बेटे जीव मिल्खा सिंह ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया था.
Leave a Reply
View Comments