भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने रचा इतिहास,वनडे मैचों में 10 हजार रन बनाने वाली बनी पहली भारतीय महिला

My Bharat News - Article 0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज शुक्रवार को इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं.मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान 35वां रन पूरा करते ही ये उपलब्धि अपने नाम कर ली.

My Bharat News - Article
मिताली राज ने 35वां रन पूरे करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन

38 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज मिताली राज से पहले इंग्लैण्ड टीम की शार्लोट एडवर्ड्स ने ये उपलब्धि हासिल की थी.शार्लोट एडवर्ड्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाए हैं.वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट की दुनिया भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मिताली राज की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.

My Bharat News - Article unnamed file 4
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर मिताली राज को दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है,सचिन ने लिखा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर हार्दिक बधाई मिताली,शानदार उपलब्धि.मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहो.वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी मिताली राज की इस उपलब्धि पर उन्हें महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी बताया है.

My Bharat News - Article jj 1
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मिताली राज को दी बधाई

जय शाह ने ट्वीट किया,बधाई मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय.क्या शानदार उपलब्धि है दिग्गज.इससे पहले बीसीसीआई ने भी मिताली राज को इस उपलब्धि पर बधाई दी थी.बीसीसीआई ने ट्वीट किया-क्या शानदार क्रिकेटर है.इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज,बधाई मिताली…

My Bharat News - Article
इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बनी मिताली राज

आपको बतायें कि मिताली राज ने अबतक 311 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं.उन्होंने भारत की ओर से जून 1999 में पहला वनडे मैच खेला था.वो अबतक 10 टेस्ट मैच,212 वनडे और 89 टी-20 मैच खेल चुकी हैं.

My Bharat News - Article
जून 1999 में मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की ,की थी शुरूआत