अजिंक्य रहाणे की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भारत पहुंचे.भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे,कोच रवि शास्त्री,बल्लेबाज रोहित शर्मा,तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई पहुंचे जबकि जीत के नायक रहे ऋषभ पंत दिल्ली पहुंचे.

मैच में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे का मुंबई पहुंचकर भव्य स्वागत किया गया.बड़ी संख्या में अपने नायक का स्वागत करने के लिए प्रशंसकों ने काफी तैयारियां की. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की इतिहास रचने वाली कप्तानी इन दिनों चर्चा का विषय है.जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों की काफी तारीफ की गई.
Welcome back home, champ – a thoroughly deserving hero's reception for Jinks Rahane! 👑 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2021
Next up, 🏴 and #IndiaHaiTaiyar for bringing out the fireworks at home! 👊#INDvENG pic.twitter.com/GIXDUed55y
दरअसल, रहाणे ऑस्ट्रेलिया पर विजय हासिल करने के बाद जब टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश पहुंचे तो चारों तरफ का माहौल ‘आला रे आला अजिंक्य आला’ के स्वरों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है.वीडियो में रहाणे अपनी पत्नी राधिका और बेटी आर्या के साथ नजर आ रहे हैं.अजिंक्य रहाणे के स्वागत के दौरान ढोल बज रहे हैं और प्रशंसक अपने विजयी कप्तान के घर पहुंचने का जश्न मनाते दिख रहे हैं.

Leave a Reply
View Comments