भारत और चीन के बीच पिछले साल मई की शुरुआत से सीमा पर गतिरोध जारी है.इसी बीच एक बार फिर से भारत और चीन के जवानों के बीच LAC पर झड़प की खबर सामने आई है.बताया जा रहा है कि ये झड़प तीन दिन पहले सिक्किम के नाकू ला में हुई जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी.उसके कुछ सैनिकों ने सीमा रेखा को पार भारतीय क्षेत्र में बढ़ने की कोशिश की.सीमा पर तैनात भारतीय सेना के चौकस जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक दिया.जिसके बाद भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है.

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि 20 जनवरी को सिक्किम के नाकू ला में भारतीय सेना और चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के बीच मामूली झड़प हुई थी,जिसे स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार हल कर लिया गया था.

आपको बता दें कि सिक्किम के नाकू ला में चीनी सेना द्वारा एक बार फिस से घुसपैठ की कोशिश उस समय की गई है जब चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख से अपने 10 हजार जवानों को हटाया है.सरकार की ओर से भी बताया गया है कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख के अलावा सिक्किम सहित कई स्थानों से अपनी तैनाती को कम किया है लेकिन भारतीय जवान अब भी डटे हैं.वे चीन की किसी भी हरकत का तेजी से जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं.

वहीं सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए रविवार को मोल्डो में भारत और चीन ने नौंवे दौर की कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता हुई जो देर रात तक चली.15 घंटे तक चली इस वार्ता में सीमा पर तनाव कम करने को लेकर दोनों पक्षों मे बातचीत हुई.वार्ता के दौरान भारत की ओर से इस बात पर जोर दिया गया है कि टकराव वाले क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चीन के ऊपर है.
Leave a Reply
View Comments