पूर्व क्रिकेटरों से भरी इंडिया लेजेंडस् ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज युवराज सिंह की जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर फैंस ने कहा कुछ नहीं बदला—

My Bharat News - Article 9 3
इंडिया लेजेंड्स की टीम ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

इंडिया लेजेंड्स ने अपने शानदार खेल के दम पर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स  को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

My Bharat News - Article 11 6
इंडिया लेजेंड्स की टीम ने श्रीलंका लेजेंड्स को हराकर जीती सीरीज

इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन पर रोक दिया. इंडिया से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 21 रन और सनथ जयसूर्या 43 रन ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दी.

My Bharat News - Article 12 1
इंडिया लेजेंड्स की टीम में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने दिखाया अपना जलवा

दिलशान-जयसूर्या की लंबी होती जा रही इस साझेदारी को यूसुफ पठान ने दिलशान को विकेटकीपर प्रज्ञान ओझा के हाथों कैच कराकर तोड़ा. दिलशान ने 18 गेंदों पर 3 चौके लगाए.यूसुफ के बाद इरफान पठान ने अपने पहले ही ओवर में चमारा सिल्वा को एस बद्रीनाथ के हाथों गली में कैच कराकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया.

My Bharat News - Article 132
युसुफ पठान और इरफान पठान की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम का कोई भी सदस्य पिच पर ज्यादा देर तक नही टिक सका

पठान ब्रदर्स की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने 91 रन तक अपने 4 ओवर विकेट गंवा दिए थे, जिसमें यूसुफ ने जयसूर्या को एलबीडब्ल्यू जबकि इरफान ने उपुल थरंगा को आउट किया.जयसूर्या ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद चिंतका जससिंघे और कौशल्या वीरारत्ने ने 5वें विकेट के लिए 64 रन जरूर जोड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इंडिया ने 14 रन से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.

My Bharat News - Article 14 3
सचिन सहवाग की जोड़ी को एक बार फिर से ओपनिंग करने के लिए उतरते देख दर्शकों को पुराने दिनों की आई याद

पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही.पहले 2 विकेट महज 35 रन पर गिर गए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर भी 30 रन बनाकर आउट हो गए.फिर यूसुफ पठान और युवराज सिंह के बीच 85 रन की अहम साझेदारी हुई जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुई. इस तरह इंडिया 20 ओवर 181 रन बनाने में कामयाब रही.

My Bharat News - Article 15 2
युवराज सिंह को जबरदस्त बल्लेबाजी करता देख दर्शकों ने बोला नहीं बदला अभी भी कुछ

यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. उनका साथ दे रहे युवराज सिंह ने भी अपना जलवा दिखाया. उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन का योगदान दिया. यूसुफ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

My Bharat News - Article 154
सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसी तरह के कई मजेदार मीम्स किये शेयर

वहीं इंडिया लेजेंड्स की जीत को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.लोग ट्विटर पर भारतीय दिग्गजों को सलाम कर रहे हैं.साथ ही कई यूजर्स को उनके पुराने दिनों की याद आ गई, जब वो युवराज सिंह और यूसुफ पठान को चौके-छक्के लगाते हुए देखते थे.सचिन सहवाग की जोड़ी को फिर से ओपनिंग करते हुए देखना कई फैंस के लिए इस मैच में यादगार लम्हा रहा.

My Bharat News - Article 1321
मैच के दौरान युवराज ने अपने पहले वाले ही अंदाज में की दमदार बल्लेबाजी