उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश के कई जिलों में गंगा घाटों पर अनगिनत शवों को दफनाया जा रहा है. इसको लेकर कई खबरें भी सामने आ चुकी हैं और यूपी सरकार की तरफ से गंगा में शव फेंकने को लेकर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है. लेकिन बलिया में हुई बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि जिले के माल्देपुर घाट पर पुलिस की मौजूदगी में शव को टायर रखकर जलाया गया. इस खबर से आस पास में सनसनी फैल गई जिसके बाद इस घटना के दौरान जो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे उन्हें संवेदनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बलिया में पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है. यहां गंगा में बहती लाशों को निकाल कर चिता पर लकड़ी के साथ-साथ टायर भी रख दिए गए और आग घीमी पड़ने पर उसमें पेट्रोल भी डाला गया. मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस के 5 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
देखिए योगी जी कैसे आपके प्रदेश में शवों को भी पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल डालकर फूंक दिया जा रहा है. आप लाख दावे करते रहें कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बाद सब कुछ सही है लेकिन असल में स्थिति जस की तस बनी हुई है.@CMOfficeUP @UPGovt @yadavakhilesh @priyankagandhi @dgpup pic.twitter.com/PEPKTjnZYl
— My Bharat News (@MyBharatNews) May 18, 2021
एसपी विपिन टाडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, इस मामले का पता चलते ही वहां मौजूद 5 पुलिसकर्मियों को संवेदनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले बनारस, गाजीपुर और बलिया के अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी गंगा नदी में लाशें मिली थीं. प्रशासन ने इन्हें निकलवाकर अंतिम संस्कार का फैसला लिया था. कई जगह तो लाशों को गंगा के किनारे ही दफना दिया गया लेकिन बलिया से ये शर्मनाक वीडियो सामने आया है.

यहां गंगा नदी से लाशों को निकालने के बाद सही तरीके से उनका अंतिम संस्कार नही किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिता पर लड़की के साथ टायर रखे गए हैं. शव को जल्दी से जलाने के लिए बीच-बीच में उसपर पेट्रोल भी छिड़का जा रहा है, यह सब यूपी पुलिस के सिपाहियों की मौजूदगी में होता है.
Leave a Reply
View Comments