बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार 5 बदमाशों ने एक करोड़ 19 लाख की लूट को अंजाम दिया है. बैंक खुलते ही लुटेरे असलहे के दम पर बैंक में दाखिल हो गए और उन्होंने बैंक को अंदर से बंद कर दिया.

इसके बाद बदमाशो ने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी बैंक में पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 11 बजे घटित हुई है..

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था.

आपको बता दें कि बदमाशों ने जिस एचडीएफसी बैंक में लूट की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है उससे कुछ ही दूरी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का घर है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं.

बैंककर्मियों के कामकाज शुरू करते ही करीब बीस-पच्चीस मिनट बाद 7 लुटेरों ने बैंक में धावा बोल दिया था. उस समय करीब एक दर्जन ग्राहक बैंक के अंदर मौजूद थे. बैंक में घुसने के साथ ही एक लुटेरे ने पिस्टल के बल पर काउंटर नंबर दो पर मौजूद दोनों कैशियर को अपने कब्जे में करके कैश काउंटर में रखे रुपये समेटना शुरू कर दिया था.
Leave a Reply
View Comments