सेक्स एडिक्ट में युवक ने खेला खूनी खेल मसाज पार्लर में जाकर की 8 महिलाओं की हत्या

My Bharat News - Article
मसाज पार्लर में जाकर युवक ने 8 महिलाओं की की हत्या

एक सिरफिरे को जाने क्या जूनून सवार हो गया कि वह मसाज पार्लर में मौजूद महिलाओं की जान का दुश्मन बन गया.उस सिरफिरे के सिर पर खून सवार हो गया. वह अलग-अलग कई मसाज पार्लर में गया और उसने अंधाधुंध गोलियां चला कर आठ महिलाओं की ह्त्या कर डाली. वारदात अमेरिका के जोर्जिया की है.

My Bharat News - Article
मसाज पार्लर में सिरफिरे युवक ने पहुंचकर 8 महिलाओं को उतार दिया मौत के घाट

अमेरिका के जोर्जिया में एक सिरफिरे आदमी ने अलग-अलग मसाज पार्लर में गोलियां चलाकर आठ महिलाओं की ह्त्या कर दी. बताया जाता है कि मरने वालों में 6 एशियन-अमेरिकन महिलाएं हैं.अभी तक महिलाओं की हत्या का ठोस कारण तो नहीं पता चल सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है और आरोप लगाया जा रहा है कि सिरफिरे आदमी ने  ने नस्लीय हिंसा से प्रेरित होकर महिलाओं की हत्या की यह वारदात की है. हालाँकि आरोपित नौजवान का कहना है कि उसे सेक्स एडिक्शन है इसलिए उसने महिलाओं को मार डाला. 

My Bharat News - Article
अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर दूर एक मसाज पार्लर में पहुंचकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
My Bharat News - Article
इसी सिरफिरे युवक ने 8 महिलाओं को उतारा है मौत के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरफिरा आदमी मंगलवार देर रात  अटलांटा से करीब 50 किलोमीटर दूर एक मसाज पार्लर में पहुंचा. वहां उसने चार महिलाओं पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी.  इसके बाद वह आदमी गोल्ड स्पा में गया, वहां तीन महिलाओं को गोलियों से भून कर मार डाला. आखिर में वह अरोमाथेरेपी स्पा में गया और वहां भी एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.

My Bharat News - Article
अमेरिका के जोर्जिया का रहने वाला है युवक

मसाज पार्लर में महिलाओं की ह्त्या करने वाले इस सिरफिरे आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस के मुताबिक उसका नाम रॉबर्ट ऐरन लॉन्ग है. उसकी उम्र 21 साल है.वहीं इस पूरे मामले के बाद हत्या करने वाले युवक का कहना है कि उसने नस्लीय हिंसा के चलते ये मर्डर नहीं किए. उसे सेक्स एडिक्शन है इसलिए ऐसा हो गया. 

My Bharat News - Article
स्पा पार्लर में गोलीबारी के बाद बाहर तैनात पुलिसकर्मी