बढ़ती उम्र में कमजोर होती हड्डियों से हैं परेशान तो जरूर करें सर्वाधिक प्रोटीन युक्त इस पदार्थ का सेवन डायबिटीज कंट्रोल में भी है रामबाण

My Bharat News - Article
सोयाबीन हाईबर प्रोटीन युक्त पदार्थ

सोयाबीन का दाना भले ही देखने में छोटा होता है लेकिन जब आप इसके गुणों के बारे में जानेंगे तो आज भी चौक जाएंगे. सोयाबीन में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. यहां तक की अंडे, दूध और मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा प्रोटिन सोयाबिन में पाया जाता है. यह हेल्दी वेट गेन, हार्ट डिजीज के रोकथाम आदि में मददगार है. यह शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाता है.

My Bharat News - Article
सोयाबीन

सोयाबीन में सोयाबीन में प्रोटीन के अलावा फाइबर, मिनरल्स और फाइटोएस्ट्रोजन्स, एमीनो एसिड के साथ साथ विटामिन के भी पाया जाता है. नयी शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ऐसे खाद्य पदार्थ जिनमें विटामिन-के की प्रचुर मात्रा होती है. उनका सेवन करने से कोरोना से भी बचा जा सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य के लिहाज से सोयाबीन का उपयोग करना एक अच्छा विकल्प है. आइए जानते हैं सोयाबीन के क्या क्या फायदे हैं.

My Bharat News - Article ु ु
हड्डियों को मजबूती करने में सहायक है सोयाबीन

सोयाबीन में प्रोटीन के अलावा फाइबर, मिनरल्स और फाइटोएस्ट्रोजन्स, विटामिन के का अच्छा जरिया है. ये हेल्दी वेट गेन में सहायक है. इसके अलावा हार्ट डिजीज की रोकथाम में भी यह मदद करता है. यह शरीर की इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है. सोयाबीन में विटामिन और मिनरल्स प्रचूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा सोयाबीन में कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर, सेलेनियम, जिंक और विटामिन के भी पाया जाता है. ये सभी ये सभी पोषक तत्व हैं जो हड्डियों को मजबूत रखते है. सोयाबीन खास करके महिलाओं के लिए काफी अच्छा माना जाता है. महिलाओं में हड्डियों के कमजोर होने की ओस्टियोपोरोसिस जैसे खतरे से बचाव किया जा सकता है.

My Bharat News - Article 8बपबु
हड्डियों की कमजोरी के लिए मददगार है सोयाबीन

हाल के शोधों से पता चला है कि जिन पदार्थों में विटामिन-के की मात्रा पायी जाती है, वो कोरोना से वचाव करने में मददगार होते है. इस लिहाज से सोयाबिन पूरी तरह खरा उतरता है. सोयाबीन खाने से कोरोना का खतरा कम हो जाता है.सोयाबीन मानसिक संतुलन को ठीक करके दिमाग को तेज करने में मदद करता है. इसके लगातार सेवन से दिमाग की ताकत बढ़ती है.

My Bharat News - Article
डायबिटीज रोगियों को करना चाहिए सोयाबीन का सेवन

रोजाना सोयाबीन के सेवन से दिल की बीमारियों में राहत मिलती है. ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है. मधुमेह में सोयाबीन का सेवन लाभकारी हो सकता है. दरअसल सोयाबीन में पाया जाने वाला प्रोटीन ग्लूकोज को नियंत्रित करता है, ऐसे में इसे डाइबिटिज के पेशेंट भी बड़े आराम से खा सकते हैं.