मूंगफली खाने के शौकीन हैं तो हो जाएये सावधान, मूंगफली खाने के 5 बड़े नुकसान

My Bharat News - Article

अक्सर लोग सर्दियों में मूंगफली खाना पसंद करते हैं और कुछ लोग तो इसे स्वाद स्वाद में ज़्यादा भी खा जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ज़्यादा मूंगफली खाना आपकी सेहत पर बेहद भारी पड़ सकता है. ऐसा करने से कई तरह की फिजिकल हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा हो सकती हैं. इसलिए आज हम आपको ज़्यादा मूंगफली खाने से जुड़े 5 बड़े साइडइफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

सोडियम की मात्रा बढ़ना
अक्सर लोग मूंगफली का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें नमक डाल कर खाते हैं या फिर नमक वाली मूंगफली खरीदना पसंद करते हैं. यही नमक आपके ब्लड प्रेशर पर असर डाल सकता है. ज़्यादा मूंगफली खाने के कारण इनमें मौजूद नमक भी आपके शरीर में जाता है, जो आपकी बॉडी में सोडियम की मात्रा बढ़ा सकता है. ब्लड प्रेशर को बेहतर बनाए रखने के लिए सोडियम की मात्रा का ख्याल रखना ज़रूरी है. इसलिए मूंगफली खाएं मगर कम मात्रा में.

My Bharat News - Article 01 25

एलर्जी होना
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें मूंगफली या इसके तेल से एलर्जी होती है. अगर आप चाहते हैं कि आप इस केटेगरी में ना आएं तो पहले ही संभल जाइए और ज़्यादा मूगफली खाने की आदत पर रोक लगाइए. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि मूंगफली से होने वाली एलर्जी आम ज़रूर है पर ये आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती है. मूंगफली से होने वाली एलर्जी के कारण आपको बहती नाक, स्किन रिएक्शन्स जैसे कि खुजली, पित्ती, लालिमा या सूजन, मुंह और गले में झुनझुनी आदि का सामना करना पड़ सकता है.

My Bharat News - Article 02 25

वजन बढ़ना
मूंगफली हाई कैलोरी से भरपूर होती है जो वजन बढ़ाने का काम करती है. ऐसे में अगर आप अपना वज़न घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो मूंगफली खाने से बचें.

My Bharat News - Article 03 22

इमबैलेंस्ड ओमेगा फैटी एसिड
ओमेगा-6 एक आवश्यक पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड है जिसका मेन काम है आपके शरीर में एनर्जी पैदा करना. लेकिन इस फैटी एसिड का बॉडी पर सही प्रभाव तभी पड़ता है जब ये ओमेगा -3 फैटी एसिड के साथ संतुलन बना कर रखे. ऐसे में अगर आप ज़्यादा मूंगफली खाते हैं तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि मूंगफली में ओमेगा -3 फैटी एसिड की कमी होती है.

My Bharat News - Article 04 17

दिल से जुड़ी समस्याएं
मूंगफली में हाई सैचुरेटेड फैट होता है जो दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक, भरी हुई धमनियां आदि को ट्रिगर करने का काम करता है. इतना ही नहीं, ज़्यादा मूंगफली खाने से आपको पाचन समस्या, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ सकता है.

My Bharat News - Article 05 15