ICC T-20: अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत के भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना हुआ चूर

ICC T-20: अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत के भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना हुआ चूर

ICC T-20: अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का भी सपना चूर-चूर हो गया। अपने शुरूआती 2 मैचों में भारतीय टीम को मिली हार का ही नतीजा रहा कि भारत सेमीफाइनल के मैच तक दस्तक नहीं दे सका। पहले मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

इसके बाद भारतय खिलाड़ियों की किस्मत दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर था। अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत के लिए उम्मीदों के कुछ द्वार खुले दिखाई देते लेकिन बीते दिन हुए मैच में अफगानिस्तान की हार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप का सफर यहीं थम गया। जिससे भारतीय फैंस को भी काफी ज्यादा निराशा हुई।

आपको बता दें कि, T-20 वर्ल्ड कप 2021 के कार्यक्रम का जब ऐलान हुआ था तो इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ा दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा था। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सूरमाओं से भरी टीम विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा थी। लेकिन भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम तय हो गईं जिसमें भारत का नाम नहीं है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है और 2007 में टी-20 चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया का पत्ता साफ हो गया है।

वहीं भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस अलग-अलग अंदाज में अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ फैंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर टीम इंडिया को जमकर कोस रहे हैं तो कुछ मीम्स के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग का नाम भी शामिल है। वीरेन्द्र सहवाग ने मीम के जरिए टीम इंडिया पर चुटकी ली है। सहवाग ने भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर लिखा है, ‘खत्म, बाय-बाय, टाटा, गुड बाय’। पाकिस्तान सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने भी एक ट्वीट के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल किया है। उन्होंने लिखा है, ‘अगर टीम इंडिया ने नामीबिया को 3 ओवर में हरा दिया तो वे जल्दी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।’