पति ने पत्नी को दिया चलती ट्रेन से धक्का,मौके पर ही हुई महिला की मौत

My Bharat News - Article local train

मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना चेम्बुर और गोवंडी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

My Bharat News - Article MAHILA

अधिकारी ने बताया कि मानखुर्द इलाके में रहने वाला 31 वर्षीय आरोपी एक मजदूर है और उसकी 26 वर्षीय पत्नी भी उसी के साथ मजदूरी करती थी.दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई थी.स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के अधिकारी का कहना है कि दोनों पति-पत्नी सात वर्षीय बेटी के साथ सफर कर रहे थे,पीड़िता की ये दूसरी शादी थी और साथ में रही बच्ची पीड़िता की पहली शादीके दौरान हुई थी.पुलिस ने बताया कि दंपति रेल के एक डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा था और महिला जब चलती ट्रेन से बाहर देख रही थी, तो उसके पति ने उसे पकड़ते ही उसको धक्का दे दिया जिसके बाद वो पटरियों पर गिर गई.

 ट्रेन जब गोवंडी स्टेशन पर रुकी, तो उसी डिब्बे में दंपति के पास खड़ी एक महिला नीचे उतरी और उसने रेलवे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.पुलिस अधिकारी का कहना था कि घटना के तुरंत बाद आरोपी को पकड़कर घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां उसकी पत्नी घायल अवस्था में बेहोश पड़ी थी.

My Bharat News - Article ARREST

उन्होंने बताया कि पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं महिला की बेटी को उसके संबंधियों को सौंप दिया गया है.