मुंबई के लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना चेम्बुर और गोवंडी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि मानखुर्द इलाके में रहने वाला 31 वर्षीय आरोपी एक मजदूर है और उसकी 26 वर्षीय पत्नी भी उसी के साथ मजदूरी करती थी.दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई थी.स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के अधिकारी का कहना है कि दोनों पति-पत्नी सात वर्षीय बेटी के साथ सफर कर रहे थे,पीड़िता की ये दूसरी शादी थी और साथ में रही बच्ची पीड़िता की पहली शादीके दौरान हुई थी.पुलिस ने बताया कि दंपति रेल के एक डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा था और महिला जब चलती ट्रेन से बाहर देख रही थी, तो उसके पति ने उसे पकड़ते ही उसको धक्का दे दिया जिसके बाद वो पटरियों पर गिर गई.
ट्रेन जब गोवंडी स्टेशन पर रुकी, तो उसी डिब्बे में दंपति के पास खड़ी एक महिला नीचे उतरी और उसने रेलवे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.पुलिस अधिकारी का कहना था कि घटना के तुरंत बाद आरोपी को पकड़कर घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां उसकी पत्नी घायल अवस्था में बेहोश पड़ी थी.

उन्होंने बताया कि पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं महिला की बेटी को उसके संबंधियों को सौंप दिया गया है.
Leave a Reply
View Comments