आज के समय में फोटो और वीडियो बड़े आसानी से लोकप्रिय हो जाते हैं.सोशल मीडिया और यूट्यूब की मदद से रातों-रात वीडियो सनसनी बन वायरल हो जाते हैं.यूट्यूब वीडियो का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है.जहां हमें शिक्षा, मनोंरंजन, फनी और मूवी ट्रेलर और ना जाने कितने वीडियो देखने को मिलते है.लेकिन क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया और यूट्यूब के आने से पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं.आज हम आपको ऐसे पांच वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के आने पहले ही काफी वायरल हो गए थे.
स्वीडिश रॉक गाने पर डायपर में नाच रहे बच्चे का 3डी एनीमेशन वीडियो 1990 के दशक के अंत में काफी चर्चाओं में रहा था। डांसिंग बेबी जिसे ओगाचाका बेबी के नाम से जाना जाता है.ये वीडियो 1996 में ईमेल चेन के माध्यम से वायरल हुआ था.
ऑल योर बेस आर बिलोंग टू अस 2000 के शुरुआती दशक में वायरल हुआ था.ये एक जापानी वीडियो गेम जीरो विंग में अंग्रेजी के गलत अनुवाद के कारण बन गया था.इसका अनुवाद ऑल योर बेसिज बिलॉन्ग टू अस होना चाहिए था.जिसका अर्थ है कि तुम्हारे सब डेरों पर हमारा कब्जा हो गया है.
साल 2002 में इंटरनेट फोरम ओफॉपिक पर बकेविट बॉयज का गाना पीनट बटल जेली टाइम पर नाचते हुए केले का एक एनीमेशन शेयर किया गया था.वीडियो को रयान इतराता ने बनाया है इस वीडियो में कुछ नहीं बस एक एनिमेटेड केला नाच रहा था.
Star Wasr Kid: एक लड़के ने प्रिटेंड लाइटसबेर के साथ एक स्टार वार्स फाइट सीन बनाया था.माना जाता है कि वीडियो काजा में अपलोड किया गया था.बाद में ये पैरोडी और रीमिक्स में तब्दील हो गया.अनुमान के मुताबिक इस वीडियो को 1 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
बेजर एक फ्लैश एनिमेटेड कार्टून है, जो सबसे पहले weebls-stuff.com पर दिखाई दिया था.वीडियो में बैजर्स का एक ग्रुप, कुछ मशरूम और एक सांप है,जिसमें सभी नाच रहे हैं.
Leave a Reply
View Comments