स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही से मचा हड़कंप बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह पिला दिया हैंड सैनिटाइजर

My Bharat News - Article 4321
पल्स पोलियो अभियान

देश भर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को रोकते हुए सरकार ने पोलियो ड्रॉप अभियान कुछ दिनों के लिए चलाया है जिसमें स्वास्थय कर्मियों की घोर लापरवाही से महाराष्ट्र के बच्चों की जान पर बात बन आई.दरअसल महाराष्ट्र के यवतमाल में 5 साल से कम उम्र वाले 12 बच्चों को तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, जब सोमवार को उन्हें पोलियो ड्रॉप की जगह हैंड सैनिटाइज़र पिला दिया गया.यवतमाल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकृष्णा पांचाल ने इसकी जानकारी दी.

My Bharat News - Article 4443
हालत बिगड़ने पर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चे अब ठीक हैं और इस घटना से जुड़े 3 कर्मचारियों के अलावा 1 स्वास्थ्यकर्मी, 1 डॉक्टर और 1 आशा वर्कर को निलंबित किया जाएगा.आपको बता दें कि यवतमाल में 5 साल की उम्र से कम के 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की बजाय हैंड सैनिटाइज़र दे दिया गया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां बच्चों की हालत अब पहले से बेहतर है.एक स्वास्थ्यकर्मी, एक डॉक्टर और एक आशा वर्कर को निलंबित किया जाएगा.इस मामले की जांच चल रही है.

My Bharat News - Article 54321
पोलियो की जगह बच्चों को पिला दिया गया हैंड सैनिटाइजर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत पिछले एक दशक से पोलियो मुक्त है.आखिरी पोलियो का केस देश में 13 जनवरी, 2011 को दर्ज किया गया था. हालांकि, भारत पड़ोसी राज्यों, जैसे कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों में पोलियो अभी भी एक मुख्य समस्या है, इसी के चलते भारत में फिर से पोलियो के केस शुरू होने की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए भारत देश अपने ड्राइव को लेकर सतर्क रहता है.

My Bharat News - Article 009889
राषट्रपति रामनाथ कोविंद ने पल्स पोलियो अभियान 2021 की शुरूआत की थी राष्ट्रपति भवन से

आपको बताते चलें कि ये घटना तब सामने आई है, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर 2021 की शुरूआत  में नेशनल पोलियो इम्यूनाइज़ेशन ड्राइव लॉन्च किया है. 

My Bharat News - Article
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल