मंदिर में दान किए जाने वाले बालों की तस्करी कर भेजा जा रहा चीन

My Bharat News - Article 1 7
तिरूपति बालाजी मंदिर से बड़े स्तर पर हो रही है बालों की तस्करी

भारत के प्रसिद्ध मंदिर तिरूपति बालाजी में श्रृद्धालु अपने बालों का दान करते हैं जिसकी वजह से यहां बड़ी मात्रा में बाल इकट्ठा हो जाते हैं.तिरूपति मंदिर में मान्यता है कि यहां आने वाले श्रृद्धालु अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं और लोग अपने मन से भी कोई मान्यता मान कर आते हैं तो बालों का दान करते हैं.

My Bharat News - Article 2 8
तिरूपति मंदिर में श्रृद्धालु आते हैं बच्चों का मुंडन संस्कार कराने

असम राइफल्स की ओर से बताया गया है कि तिरूपति मंदिर से गैर कानूनी तरीके से बालों को चीन भेजा जा रहा है.चीन में इन बालों के विग बनाए जाते हैं,जिनको चीन काफी बड़े स्तर पर दक्षिण-पूर्वी देशों में सप्लाई भी करता है.पिछले माह ही असम राइफल्स ने कस्टम डिपार्टमेंट की मदद से मिजोरम के चम्पाई जिले से दो ट्रक भरकर बाल पकड़े थे.इन दोनों ट्रकों में करीब 120 बोरियां थी जिनमें बाल भरे थे.

My Bharat News - Article 3 6
असम राइफल्स ने बताया कि मिजोरम से चीन भेजा

जांच के दौरान पता चला कि बालों की ये बड़ी खेप आंध्र प्रदेश के तिरुपति से मिजोरम पहुंचाया गया था.मिजोरम से इन बालों को स्मगलिंग करके चीन भेजा जाना था.असम राइफल्स ने इस छापेमारी में एक तस्कर‌ को भी गिरफ्तार किया था.बड़ी तादाद में इन बालों को उत्तर-पूर्व के राज्यों से म्यांमार के रास्ते चीन ले जाया जा रहा था.

My Bharat News - Article 21
असम रािफल्स स्थानीय युवकों को ड्रग्स की लत छुड़ाने के लिए करती है कार्यक्रम

आपको बता दें कि उत्तर-पूर्व में मिजोरम उन राज्यों में से है जो ड्रग्स की लत से जूझ रहा है.असम राइफल्स भी स्थानीय युवकों को ड्रग्स की लत छुड़ाने के लिए एनजीओ की मदद से कई कार्यक्रम करती रहती है.इसके अलावा मिजोरम के युवा वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए सेना और पैरा-मिलिट्री फोर्स में शामिल करने के लिए भी खास ट्रेनिंग देती है.

My Bharat News - Article 4 7
सेना में शामिल होकर देश की सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित करती है असम राइफल्स