कोरोना वायरस के नए रूप को ‘इंडियन वैरिएंट’ कहे जाने को लेकर केन्द्र सरकार ने अपनी नाराजगी जताई है. केन्द्र सरकार ने इस संबंध में सोशल मीडिया कंपनियों से भारतीय वैरिएंट के कोरोना वाले सभी कंटेंट को सोशल मीडिया से हटाने की बात कही है.

सूचना प्रौघोगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया कंपनियों को पत्र लिखकर कहा है कि,भारत की छवि को खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर इस तरह का जितना भी कंटेंट मौजूद है ऐसी सभी सामग्री तत्काल प्रभाव से हटाई जानी चाहिए, जो कोरोना वायरस के नए रूप को भारत से जोड़ती है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सरकार ने अपने पत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन का हवाला दिया है. केंद्र ने कहा है कि WHO ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के B.1.617 वैरिएंट के लिए ‘इंडियन वैरिएंट’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. इसलिए सोशल मीडिया पर इस तरह के जो भी कंटेंट मौजूद है, उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए.

सोशल मीडिया कंपनियों को लिखे पत्र में आईटी मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय वैरिएंट शब्द का इस्तेमाल पूरी तरह से गलत है. भारत सरकार स्पष्ट करती है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने 32 पेज के दस्तावेज में B.1.617 के लिए इसका कहीं इस्तेमाल नहीं किया है. सरकार ने कहा है कि कोरोना को लेकर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है.
Leave a Reply
View Comments