कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा. वहीं अब गूगल ने भारत में 80 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मदद के हाथ बढ़ाए है. जिसके लिए गूगल की परोपकार शाखा गूगल डॉट ऑर्ग देश में विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर ऑक्सीजन प्लांटों की खरीद और स्थापना करेगा.

गूगल डॉट ऑर्ग ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए गिवइंडिया को करीब 90 करोड़ रुपये और पाथ को करीब 18.5 करोड़ रुपये देगी. वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए अपोलो मेडस्किल्स के जरिए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 20 हजार अग्रणी हेल्थ वर्कर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा.

गूगल डॉट ऑर्ग देश के 15 राज्यों में 1,80,000 आशा कार्यकर्ताओं और 40 हजार एएनएम के स्किल डेवलेपमेंट के लिए करीब 3.6 करोड़ रुपये का अनुदान अरमान को देगा. अरमान इस अनुदान के इस्तेमाल से आशा और एएनएम को अतिरिक्त सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए कॉल सेंटर की स्थापना भी करेगा.

गूगल इंडिया के कंट्री हेड और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, ”गूगल में हमने इस बात पर ध्यान दिया कि लोगों के पास सुरक्षित रहने के लिए जरूरी जानकारी और उपकरण हों। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भारत के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और कार्यबल को मजबूत करने में मदद करने के लिए अपने कोरोना समर्थन प्रयासों को व्यापक बना रही है.
Leave a Reply
View Comments