अभिनेता अक्षय कुमार की दरियादिली एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल अक्षय कुमार कश्मीर के बांदीपोरा के नीरू गांव पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये देने का एलान किया. उनकी इस घोषणा के बाद वहां के लोग काफी खुश हो गए.

इस दौरान अक्षय कुमार का वहां मौजूद सेना और बीएसएफ जवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अक्षय ने सेना और बीएसएफ जवानों का आभार जताया. उन्होंने नीरू गांव का दौरा किया. वहां मौजूद बच्चों से भी मिले और उनसे बातचीत की तो उन्हें पता चला की इस इलाके में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं है. ऐसे में उन्होंने स्कूल निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये देने का एलान किया.

अक्षय कुमार द्वारा की गई इस पहल का वहां के लोगों, सेना और बीएसएफ के जवानों ने स्वागत किया. अक्षय ने इस दौरान सेना और बीएसएफ अधिकारियों और जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के गानों पर डांस भी किया. उन्होंने वहां मौजूद बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

अक्षय कुमार ने सेना और बीएसएफ के अधिकारियों को सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए उन्हें सेल्यूट करते हुए कहा कि हम सभी इन वीर जवानों की बदौलत अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा से सटे इस गांव की खूबसूरती देखने लायक है. यूं कहें कि समूचा कश्मीर का प्रत्येक कोना खूबसूरती से भरा पड़ा है.
Leave a Reply
View Comments