कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद अब गौहर की मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली हैं.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानि FWICE ने गौहर खान के इस लापरवाह रवैये से नाराज होकर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला कर लिया है.

FWICE के अध्यक्ष ने गौहर खान के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि ऐसा करते हुए गौहर खान ये भूल गईं कि वे कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं. होम क्वारंटीन के लिए बीएमसी ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था और इसके बावजूद गौहर खान घर से बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रहीं थीं और शूटिंग कर रही थीं. उनके इस बर्ताव को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है. इसी के चलते फेडरेशन ने उनपर 2 महीने का बैन लगाने का फैसला किया है. हम जल्द ही फेडरेशन से जुड़े तमाम सदस्य संस्थाओं और गौहर को असहयोग से जुड़ा नोटिस भेजने जा रहे हैं.

अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र मे एक बार फिर से कोरोना के तेजी से मामले निकलकर सामने आ रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए सभी को इस समय कोरोना से बचने के लिए जो भी गाइडलाइन हो उसका पालन करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि आज की तारीख में कोरोना का शिकार होने वाले बड़े से बड़े सितारे भी कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं और ऐसे में गौहर को भी इस नियमों की अनदेखी करने से बचना चाहिए था.
Leave a Reply
View Comments