इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इन दिनों सोशल मीडिया पर हैं. माइकल वॉन ने आईपीएल 2021 की शुरुआत होने से पहले चैंपियन टीम की भविष्यवाणी की है. वॉन की इस भविष्यवाणी पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने रिएक्ट किया है.

आईपीएल 14 का आयोजन शुक्रवार से देश के 6 अलग-अलग शहरों में होगा.पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. वॉन ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ आईपीएल की भविष्यवाणी अभी जल्दबाजी होगी. मुंबई इंडियंस टीम खिताब जीतेगी…यदि फॉर्म खराब रही तो सनराइजर्स हैदराबाद टीम चैंपियन बन सकती है.

इससे पहले वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कई ट्वीट किए थे. इस दौरान उन्होंने पिच की भी जमकर आलोचना की थी.वॉन के ट्वीट पर वसीम जाफर ने मीम्स के जरिए उन्हें ट्रोल किया है,जाफर ने जो मीम्स शेयर किए हैं उस पर फैंस के जमकर कमेंट आ रहे हैं.

आईपीएल का 14वां सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते क्रिकेट फैन्स को इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं आईपीएल पर भी कोरोना की गाज ना गिर जाए. शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल शुरू होने में सिर्फ एक दिन है लेकिन इन सब के बीच सवाल ये है कि क्या मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए क्या यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलता रहेगा या नहीं?

इस बात पर अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है, हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा है.
Leave a Reply
View Comments