देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ पर गुजरात के साबरमती आश्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन करते हुए देश भर में अमृत महोत्सव की शुरूआत कर दी है.इस मौके पर पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

देश में शुरू हुए अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि आजादी के आंदोलन की जितनी भी प्रमुख तिथियां हैं अगले एक साल के दौरान हर एक शहीद स्मारक पर राज्य सरकार के स्तर पर और स्थानीय प्रशासन के साथ देश की आजादी के सभी शहीदों को स्मरण करने के लिए हम लोग कार्यक्रम आयोजित करेंगे, हम वहां अपने शहीदों को सम्मान देंगे.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजधानी जयपुर में दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

गुजरात पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी की तस्वीर को माला अर्पित की.इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव की वेबसाइट को भी लांच किया है.

देशभर में मनाई जा रही दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ पर देश के विभिन्न हिस्सों से पदयात्री गुजरात में अहमदाबाद के अभय घाट पहुंच गए हैं.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वहां पहुंचकर सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद ही मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply
View Comments