भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल इलाज के बाद घर लौट आए थे.

चमन लाल गुप्ता 87 साल के थे, उनके परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. चमन लाल गुप्ता के बड़े बेटे अनिल गुप्ता ने बताया, वह 5 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और सफल इलाज के बाद रविवार को नारायण अस्पताल से वापस घर आ गए थे.

अनिल गुप्ता ने बताया, देर रात उनकी स्थिति अचानक बिगड़ गई और 5 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. बीजेपी नेता चमन लाल गुप्ता का जम्मू में 13 अप्रैल 1934 को जन्म हुआ था, पिछले कुछ वर्षों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह कई रोगों से ग्रस्त हो चुके थे.

पहली बार वह 1972 में जम्मू कश्मीर विधानसभा के सदस्य बने. इसके बाद वह 2008 से 2014 तक भी विधानसभा के सदस्य चुने गए,साथ ही वह 2 बार जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे. चमन लाल गुप्ता 1996 में जम्मू के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए और 1998 तथा 1999 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की.

चमन लाल गुप्ता 13 अक्टूबर 1999 से एक सितंबर 2001 तक नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. वह एक सितंबर 2001 से 30 जून 2002 के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री और एक जुलाई 2002 से 2004 तक रक्षा राज्य मंत्री रहे.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि लोगों के कल्याण को लेकर उनके अपार योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा…
Leave a Reply
View Comments