कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में एडमिट पूर्व सांसद का निधन

My Bharat News - Article 66 1
कोरोना संक्रमित पूर्व सांसद का निधन

कोरोना ने एक बार फिर से पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है.पिछले वर्ष से शुरू हुई इस महामारी से ना जाने कितने लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा.कोरोना महामारी के बाद देश के साथ ही विश्व स्तर पर भी कोरोना वैक्सीन का लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था.लेकिन कोरोना वैक्सीन के इजात होने के बाद किसी ने ये नहीं सोचा था कि कोरोना एक बार फिर से अपना रंग दिखाएगा और लोगों के मन में गायब हुआ कोरोना का डर फिर से अपनी जगह बना पाएगा.

My Bharat News - Article 7 3
कोरोना ने तोड़े अबतक के कई सारे रिकॉर्ड

कोरोना वैक्सीन के आने के बाद भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित कराते हुए एस बात की जानकारी दी थी कि कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद भी दवाई के साथ कड़ाई अत्यंत जरूरी होगा.देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवा कर ये संदेश दिया था कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आगे आकर कोरोना का टीका लगवाएं और अपने साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की भी सेहत का ख्याल रखें.

My Bharat News - Article 8 1
पीएम मोदी ने भी लगवाई है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना से प्रयागराज के उद्योगपति व पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता का शुक्रवार की रात को निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित पूर्व सांसद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. पूर्व सांसद के भतीजे अनिल अग्रहरि ने उनके निधन की पुष्टि की है.

My Bharat News - Article 9
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में पूर्व सांसद ने ली अंतिम सांस

आपको बता दें कि होली के दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता और उनकी पत्नी जमनोत्री गुप्ता भी शामिल थीं. श्यामाचरण गुप्ता को परिजन उपचार के लिए दिल्ली लाए थे.जबकि उनकी पत्नी जमनोत्री गुप्ता होम आइसोलेशन में थीं. श्यामाचरण गुप्त भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा श्यामाचरण गुप्त प्रयागराज के पूर्व मेयर भी रहे थे. श्यामाचरण गुप्ता के निधन से परिवार, व्यापार जगत व राजनैतिक गलियारों सहित प्रदेश में शोक की लहर है.

My Bharat News - Article 09 2
सपा और बीजेपी से रह चुके हैं श्याम चरण गुप्ता सांसद

कोरोना वायरस के नए मरीज और संक्रमण से होने वाली मौतों के नए आंकड़े ने लोगों में एक बार फिर दहशत पैदा कर दी है,पिछले साल वायरस के शुरू होने से लेकर अब तक एक दिन के अंदर मिले मरीजों की संख्या सबसे अधिक सामने आ रही है.. इसके पहले गुरुवार को 1.31 लाख कोरोना के नए मरीज मिले थे.

My Bharat News - Article 51
बीते गुरूवार को कोरोना के 1 लाख 31 हजार नए केस आए सामने