सीएम योगी आदित्यनाथ की सेल्फी पर पूर्व सीएम अखिलेश ने कसा तंज,शुक्र है तस्वीर तो खुद की अपनी लगाई

My Bharat News - Article 7 1
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सेल्फी पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वहां सेल्फी ली थी.जिसके बाद ही सीएम योगी की सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. वहीं, सीएम की सेल्फी पर पूर्व  मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल मे कराए गए कार्यों की ओर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की है.

My Bharat News - Article 8 3
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोबा में लहचूरा बांध के निरीक्षण के दौरान ली थी सेल्फी

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है.” अखिलेश ने अपने ट्वीट में एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने दावा किया कि लहचूरा बांध का निर्माण सपा सरकार में कराया गया था. जिसको लेकर उन्होंने सीएम योगी पर पलटवार किया.

My Bharat News - Article 9
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी की इसी पोस्ट ट्वीट करते हुए कसा तंज

आपको बता दें कि  सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोबा जिले में लहचूरा बांध पहुंचकर अर्जुन सहायक परियोजना का  निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत पेयजल उपलब्धता का काम चल रहा है. महोबा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 3600 करोड़ रुपये की लागत से अर्जुन परियोजना शुरू होने जा रही है.

My Bharat News - Article 11
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोबा जिले में हर घर नत हर घर जल की शुरूआत की है

इस परियोजना से 5 से 6 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. योगी ने ये भी कहा कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी. इस दिशा में अर्जुन सहायक परियोजना की बड़ी भूमिका होगी. बुंदेलखंड को जिस विकास की आस थी, उसे वह हक मिलना ही चाहिए.

My Bharat News - Article 111
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा शुक्र है तस्वीर तो अपनी ही लगाई है