नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज,वीडियो में नवाज के साथ नजर आ रही हैं सुनंदा शर्मा

My Bharat News - Article 112 2
नवाजुद्दीन सिद्दीकि का न्यू म्युजिक वीडियो हुआ रिलीज

बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो बारिश की जाए रिलीज़ हो गया है.फिल्मो में अपने एक्टिंग और डायलॉग से दर्शकों को दीवाना बना चुके अभिनेता अब डायरेक्टर अरविंदर खैरा, संगीतकार जानी और बी प्राक के साथ पहली बार काम कर रहे है.इस म्यूजिक वीडियो में नवाज़ के साथ सुनंदा शर्मा भी नज़र आ रही है.

My Bharat News - Article 57 2
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी उत्साहित है और पहली बार इतने लम्बे समय के लिए स्क्रीन पर डांस करते नज़र आ रहे है.ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है.जिसके बोल मशहूर संगीतकार और सॉन्ग राइटर जानी ने लिखे है, अरविंदर खैरा ने इस एल्बम को डायरेक्ट किया है जिन्हे पंजाब में कांसेप्ट किंग के तौर पर जाना जाता है,तो वहीं राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता बी प्राक ने अपनी आवाज़ दी है.ये वीडियो देसी मेलोडीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज़ किया गया है जिसे देख फैंस भी सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर काफी वीडियो बना रहे हैं.

बारिश की जाए की कहानी दो दिलो के बिच उनके भावनाओ और प्यार को समाज के सामने नए तरीके से एक नए अंदाज़ में बयां कर रहा है इसके डायलॉग और बोल सीधे आप अपने आप से कनेक्ट कर सकते है.

My Bharat News - Article 74
इस बेहतरीन गाने को फेमस सिंगर बी प्रॉक ने दी है अपनी आवाज

डायरेक्टर अरविंदर खैरा पंजाब में एक उम्दा निर्देशक के तौर पर जाने जाते है जिन्होंने “पछताओगे”, “फिहलाल”, “सोच”, “क्या बात है”, जैसे कई बेहतरीन म्यूजिक एल्बम डायरेक्ट किये है, तो वही सांग राइटर और संगीतकार जानी अब तक 100 से ज्यादा गाने लिख चुके है और म्यूजिक भी कंपोज़ कर चुके है. हाल ही में उनका गाना “तितलिआं वर्ग” ब्लॉकबस्टर हिट रहा जिसे हार्डली संधू ने गया था,तो वहीं हाल ही में बी प्राक को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसे बाद अब बारिश की जाए की टीम को इस गाने से काफी उम्मीदे है. इस गाने को अरविंदर खैरा, जानी और देसी मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और गाना देसी मेलोडीज के यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है.

My Bharat News - Article 93
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले बी प्रॉक ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है वीडियो में