हाल ही में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक लड़के को थप्पड़ मारने का वीडियो चर्चा में आया था. इस वीडियो में कलेक्टर एक युवक का मोबाइल पटककर तोड़ते और उसकी पिटाई करते दिख रहे थे. जबकि युवक का कहना था कि वो अपनी दादी को खाना देने गया था जो कि कोविड अस्पताल में एडमिट हैं.मामले में बवाल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थप्पड़बाज कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था.

इसके बाद अब सूरजपुर के ही एक एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां वे लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर एक युवक को बीच रास्ते पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है, वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम लॉकडाउन में लोगों से उठक-बैठक करवा रहे हैं और सबको भगा रहे हैं.
#mybharatnews #bharat #news
— My Bharat News (@MyBharatNews) May 24, 2021
पहले कलेक्टर अब एसडीएम साहब भी सड़क पर निकले लोगों को सबक सिखाने,कानून के नाम पर बीच सड़क पर युवक को जड़े थप्पड़ I#surajpur #chhatisgarh #iasassociation #bhupeshbaghel #SDM pic.twitter.com/2PF6fnrYpg
वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम ने एक युवक को पहले जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जब थप्पड़ जड़ने के बाद भी एसडीएम का मन नहीं भरा तो उन्होंने उससे कान पकड़ कर सड़क पर उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया.

वायरल हुए वीडियो से गुस्साए लोग उसपर तीखे कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- ये अधिकारी है या गुंडा तो किसी ने कहा इसे सस्पेंड किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि एक ओर जहां जनता कोरोना की दूसरी लहर से त्रस्त है वहीं लॉकडाउन में अधिकारियों की ये बदसलूकी लोगों के लिए एक अलग ही मुसीबत बनी हुई है.
Leave a Reply
View Comments