चुनावी राज्यों के लिए वित्त मंत्री ने खेला चुनाव बजट वाला ट्रम्प कार्ड बंगाल,तमिलनाडु सहित दो अन्य राज्यों को मिले—

My Bharat News - Article 1
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल के बीच 2021-22 का बजट पेश किया.वित्त मंत्री ने अपने पेश किए गए बजट में कई बड़े एलान किए लेकिन सभी की निगाहें चुनाव राज्यों को लेकर होने वाले ऐलान की ओर लगी थीं.वित्त मंत्री ने भी चुनावी राज्यों को निराश नहीं किया और कई बड़े एलान किए.पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम के लिए वित्त मंत्री ने जमकर पैसा दिया.चुनाव वाले बड़े राज्यों में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2.27 लाख करोड़ का ऐलान किया.इस ऐलान में खास बात ये रही कि बंगाल से ज्यादा ध्यान तमिलनाडु का रखा गया है.

My Bharat News - Article
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

वित्त मंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट होगा.बंगाल में राजमार्ग पर कुल 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा.

My Bharat News - Article
लोकसभा में बजट पेश करती हुई वित्त मंत्री


इसके साथ ही वित्त मंत्री ने तमिलनाडु, केरल और असम के लिए भी बड़े ऐलान किए.वित्त मंत्री ने कहा, 3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.इसका कंस्ट्रक्शन अगले साल शुरू होगा.1100 किमी नेशनल हाईवे केरल में बनेंगे. इसके तहत मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर भी बनेगा.केरल में इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.34 हजार करोड़ रुपए असम में नेशनल हाईवेज पर खर्च होंगे.

My Bharat News - Article
असम नेशनल हाईवे पर खर्च होंगे 34 हजार करोड़ रुपये

कोरोना को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस महामारी का असर दुनियाभर में पड़ा है और भारत ने इस महामारी से निपटने के लिए बड़े कदम उठाए हैं.वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने देश में कई चुनौतियां बढ़ा दी हैं.कोरोना के कारण ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है.