प्रकाश झा की वेब सीरीज फिल्म आश्रम को लेकर बॉबी देओल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.हाल ही में जोधपुर के लोनी थाने में डीआर मेघवा नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.रिपोर्ट में युवक ने फिल्म में समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.

आपको बता दें कि फिल्म में बाबा का किरदार अदा करने वाले अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ राजस्थान की जोधपुर कोर्ट में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि दर्ज की गई शिकायत मे बताया गया है कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में एससी-एसटी समुदाय को निगेटिव दिखाया गया है.जिसके बाद से ही पूरे समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है क्योंकि माना जाता रहा है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और अगर इस तरह से फिल्मों में किसी विशेष समुदाय के लोगों को लेकर उसकी नकारात्मक छवि को प्रदर्शित किया जाएगा तो समाज को गलत संदेश जाएगा.

इतनी ही नहीं शिकायतकर्ता ने बॉबी देओल पर समुदाय का अपमान करने के आरोप लगाने के साथ ही वेब सीरीज में भेदभाव को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है.
Leave a Reply
View Comments