विवादों के घेरे में एक बार फिर फंसी फिल्म आश्रम,जोधपुर कोर्ट भेजेगी अभिनेता को नोटिस

My Bharat News - Article AASH

प्रकाश झा की वेब सीरीज फिल्म आश्रम को लेकर बॉबी देओल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.हाल ही में जोधपुर के लोनी थाने में डीआर मेघवा नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.रिपोर्ट में युवक ने फिल्म में समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.

My Bharat News - Article AJASH
राजस्थान हाई कोर्ट

आपको बता दें कि फिल्म में बाबा का किरदार अदा करने वाले अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ राजस्थान की जोधपुर कोर्ट में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि दर्ज की गई शिकायत मे बताया गया है कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में एससी-एसटी समुदाय को निगेटिव दिखाया गया है.जिसके बाद से ही पूरे समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है क्योंकि माना जाता रहा है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और अगर इस तरह से फिल्मों में किसी विशेष समुदाय के लोगों को लेकर उसकी नकारात्मक छवि को प्रदर्शित किया जाएगा तो समाज को गलत संदेश जाएगा.

My Bharat News - Article ASHRA
आश्रम

इतनी ही नहीं शिकायतकर्ता ने बॉबी देओल पर समुदाय का अपमान करने के आरोप लगाने के साथ ही वेब सीरीज में भेदभाव को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है.