सात फेरे लेकर शादी के बंधन में आज बंधेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज

My Bharat News - Article 009
जसप्रीत बुमराह के संग शादी के बंधन में आज बंधेंगी संजना गणेशन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.बताया जा रहा है कि कोरोना गाइडलाइन की वजह से दोनों के इस शादी फंक्शन में बेहद ही करीबी लोग शामिल हो सकेंगे.साथ ही शादी समारोह में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की भी मनाही की गई है.

My Bharat News - Article 77 1
दोनों की शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे केवल खास लोग

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की होने वाली शादी के समारोह में कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.जिसके चलते दोनों ही लोगों के परिवार की तरफ से भी सिर्फ 20 लोग ही शादी के फंक्शन में शामिल होंगे.

My Bharat News - Article 55 1
भारत-इंग्लैण्ड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह ने अपना नाम लिया था वापिस

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से ही खबरें ट्रेंड कर रही हैं.हालांकि अभी तक बुमराह और संजना की ओर से किसी भीर तरह की शादी की खबर को लेकर पुष्टि नहीं की गई है.लेकिन भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली गयी चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्‍ट के दौरान ही जसप्रीत बुमराह की ओर से अपना नाम वापस लिए जाने के बाद ही ये कयास लगाया जाने लगा कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं.

My Bharat News - Article 332
संजना गणेशन ने बतौर स्पोर्टस एंकर कई मौकों पर लिया है बुमराह का इंटरव्यू

जसप्रीत बुमराह ने मैच के दौरान छुट्टी लेने के लिए बीसीसीआई से मांग की थी,जिसे स्वीकार कर लिया गया था. इसके बाद ही भारत और इंग्‍लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया तो पता चला कि उसमें भी जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया था.

My Bharat News - Article
संजना को साल 2013 में मिल चुका है फेमिना गॉर्जियस अवार्ड

संजना गणेशन के बारे में आपको बतायें तो संजना एक स्पोर्टस एंकर हैं, संजना ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक का होस्ट किया है. इसके अलावा संजना गणेशन कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं हैं. संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था.

My Bharat News - Article
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की भी एंकर रह चुकी हैं संजना गणेशन