मास्क उतारकर ठेले पर आम की खुशबू लेती दिखी फराह खान तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास

My Bharat News - Article 8 8
ठेले पर आम लेने के लिए फराह खान आम सूंघती हुई दिखीं

मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी एक गलती की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की जा रही हैं. दरअसल, मंगलवार को वह शॉपिंग करने निकली थीं. इसी बीच वह सड़क के किनारे लगे एक आम की दुकान पर आम खरीदने के लिए रुक गईं.

My Bharat News - Article 32 1
वीडियो वायरल होने के बाद फराह खान की सोशल मीडिया पर लगी क्लास

अच्छे क्वालिटी के आम चुनने के लिए उन्होंने मास्क उतारकर आम की खुशबू परखी. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. यूजर्स का कहना है कि उनकी नाक की वजह से आम अनहाइजीनिक हो गया और अब इंफेक्शन दूसरे लोगों तक भी पहुंच सकता है.

My Bharat News - Article 11 8
वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर फराह खान को मिली नसीहत कि ऐसे मास्क लगाने से क्या फायदा जब मास्क हटाकर आम को हाइजिनिक ही करना था तो

यूजर्स का कहना है कि मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य सरकार ने लोगों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

ऐसे में फराह खान का इस तरह आम खरीदना बाकी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है. यूजर्स का ये भी कहना है कि उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था. वीडियो में फराह खान कह रही हैं कि उन्हें एकदम पका हुआ आम चाहिए क्योंकि उन्हें ये अभी खाना है.

My Bharat News - Article 115 2
वीडियो देखकर यूजर्स ने लिखा कि लोगों की सेहत के बारे में भी सोचना चाहिए

वीडियो देखकर एक यूजर्स ने लिखा कि उन्हें लोगों की सेहत के बारे में भी सोचना चाहिए. उन्हें कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए.एक यूजर ने लिखा,इस समय उन्हें घर में रहना चाहिए था.एक यूजर ने सवाल किया,क्या उस आम को उन्होंने खरीदा? अगर नहीं तो उस आम से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है.एक यूजर ने कहा कि उन्हें अपने और अपने परिवार की सेहत का भी विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए.

My Bharat News - Article 005
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंटस करते हुए फराह खान को कोरोना पर दे डाला ढेर सारा ज्ञान