बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस के लिए लोगों के बीच जानी जाती हैं और देखा भी यही गया है कि एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं.मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है,जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में मलाइका सिर के बल और पैरों को ऊपर उठाते हुए योग की मुद्रा में फैन्स को नमस्ते करती नजर आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा का वीडियो में योग करते हुए इस तरीके से फैन्स को नमस्त करना काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कुछ हासिल करने के लिए हमें अगले चरण जाने का समय होता है. इसलिए इस सप्ताह हम एक ऐसी कवायद करेंगे जो आपको नियमित अभ्यास के साथ एक पूर्ण मुद्रा प्राप्त करने में मदद करेगी. सब कुछ करने में समय लगता है और यही होगा. फिर भी, जब तक हम इसे हासिल नहीं कर लेते, हमें कोशिश करना छोड़ना नहीं चाहिए.
मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.वहीं वीडियो को शेयर किए अभी सिर्फ कुछ ही घंटे बीते होंगे लेकिन एक्ट्रेस की बेहतरीन फैन फॉलोइंग की वजह से वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

आपको बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस के जरिए जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ‘छैंया छैंया’ और ‘मुन्नी बदनाम’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग उन्होंने दिए हैं. अपने डांस के साथ-साथ वह अपने लुक्स और स्टाइल से भी लोगों का खूब ध्यान खींचती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा बतौर जज इंडियाज बेस्ट डांसर में दिखाई दी थीं.
Leave a Reply
View Comments