टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बोल्ड फोटोशूट को देखकर फैंस के उड़े होश

My Bharat News - Article m
हिना खान

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाली हिना खान एक बार फिर से अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लेकर चर्चा में हैं. हिना खान ने हाल ही में हाई बूट्स और जैकेट में ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की थी, जिसपर उनके फैंस के खूब सारे लाइक्स आए थे.वहीं अब ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट ग्लैमर्स तस्वीरें पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

My Bharat News - Article
ग्लैमर्स अंदाज में दिखीं हिना खान

दरअसल हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है, जिनमें वो स्टाइलिश फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं.इन फोटोज में वो काफी ग्लैमरस दिख रही है.ब्लू आउटफिट और ओपन हेयर में उनका किलर वाला लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही फैंस के होश उड़ाने के लिए काफी है.हिना खान अपनी इन तस्वीरों में कमाल की लग रही है. साथ ही उनका मेकअप भी उन पर काफी सूट कर रहा हो जिसको बहुत लोगों ने पसंद किया है.

My Bharat News - Article
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान

आपको बता दें कि इस फोटोशूट में हिना खान बूट्स और प्रिंटेड जैकेट में स्टनिंग दिख रही है.उनकी हर एक तस्वीर पर फैंस कमेंट कर उनके तारीफों के पुल बांध रहे हैं.हिना खान की इन सारी फोटोज पर अब तक ढेरों लाइक्स आ चुके है जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.उनकी इन तस्वीरों पर एक मीडिया यूजर ने लिखा,जमाने की नज़रों में तो कबसे तुम्हारे हैं हम,बस तुम्हारी ही नज़र से हार गए.वहीं एक यूजर ने लिखा, उफ हॉटनेस.एक अन्य यूजर ने लिखा, मिलियन डॉलर.

My Bharat News - Article
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से बेहद ही प्रसिद्ध हुई थी हिना खान

आपको बताते चलें कि कुछ महीने पहले ही हिना खान को टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी की लिस्ट में चुना गया था.यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया.’ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए.इसके अलावा ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

My Bharat News - Article
अपनी फोटोज से अक्सर फैंस के होश उड़ाती नजर आती हैं हिना खान