बिग बॉस के फेमस एक्स कंटेस्टेंट का हुआ निधन कई विवादों से जुड़ा रह चुका है नाम

My Bharat News - Article

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुकें स्वामी ओम को लेकर एक बुरी खबर सामने आयी है.स्वामी ओम का निधन हो गया है.वो बीते कुछ महीनों से बीमार थे, उन्हें तीन महीने पहले कोरोना हुआ था. जिसके बाद उनका एम्स में इलाज चल रहा था. स्वामी ओम ने अपने निवास NCR के लोनी स्थित DLF अंकुर विहार में अंतिम सांस ली है. 

My Bharat News - Article
स्वामी ओम बिग बॉस में काफी विवादों में रहे

आपको बतायें कि 15 दिन पहले ही स्वामी ओम को पैरालेसिस हुआ था जिसके बाद उनकी हालत पहले से ज्यादा बिगड़ गई थी.स्वामी ओम के दोस्त रहे मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन ने बताया कि स्वामी ओम बीते कुछ महीनों से बीमार रह रहे थे.कोरोना से ठीक होने के बाद भी वो कमजोरी के चलते चलने फिरने में असहज महसूस कर रहें थे.जिसके बाद से ही उनके आधे शरीर में पैरालेसिस हो गया था.15 दिन पहले लकवा होने के चलते उनकी हालत बिगड़ गई और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.स्वामी ओम के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में दोपहर तकरीबन 1:30 बजे किया गया.

My Bharat News - Article
अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहें स्वामी ओम

आपको बतायें कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहें स्वामी ओम का विवादों से गहरा नाता रहा है.जिसके चलते साल 2017 में निजता जैसे गंभीर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी ओम पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था.दरअसल स्वामी ओम ने याचिका में कहा था कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति करते समय CJI  से सिफारिश क्यों ली जाती है? इसी पर CJI खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच के सामने ये केस आया तो कोर्ट ने कहा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. लेकिन स्वामी ओम ने इस पर जवाब दिया था कि वो ‘बिग बॉस’ के जरिए पहले ही बहुत पब्लिसिटी पा चुके हैं. इस मामले में बीते साल कोर्ट ने उन्हें जुर्माने के 10 लाख की जगह 8 हफ्ते में 5 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा था. 

My Bharat News - Article
”ओम शांति ओम” स्वामी ओम का हुआ निधन