फेमस फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने थलाइवी का ट्रेलर देखकर बॉलीवुड क्वीन कंगना से मांगी माफी

My Bharat News - Article 1877
फिल्म थलाइवी का ट्रेलर देखकर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कंगना की तारीफ में गढ़े कसीदे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. पिछले दिनों उन्हें चौथी बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है, वहीं दूसरी तरफ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर देख सोशल मीडिया  पर लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद रामगोपाल वर्मा ने सभी कंगना की न सिर्फ जमकर तारीफ की, बल्कि उनसे माफी मांगते हुए कह दिया कि दुनिया में उनसे जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली एक्ट्रेस नहीं है.

My Bharat News - Article
फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का निभाया है रोल

इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा ‘कंगना मैं कुछ बातों में और कुछ अतिशयोक्तियों पर आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन मैं आपको सलाम करता हूं. सुपर डुपर थलाइवी के लिए फिल्म का ट्रेलर शानदार है और मैं ये कह सकता हूं कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देखकर रोमांचित हो रही होंगी.

My Bharat News - Article
फिल्म के ट्रेलर को देखकर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कंगना की खूब सारी की तारीफ

रामगोपाल वर्मा ने कहा कि कंगना जो भी मजबूत राय रखता है, उसे कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलती ही हैं. मैं ये स्वीकार करना चाहूंगा मुझे लगा थी कि आपने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बोल दिया था कि, जब आपने खुद की हॉलीवुड की महान हस्तियों से तुलना की थी. लेकिन अब मैं माफी मांगता हूं और इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूं कि इस दुनिया में आपके जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली एक्ट्रेस नहीं है.

My Bharat News - Article 1324
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए कंगना रनौत की, की तारीफ

वहीं रामगोपाल वर्मा की बात पर कंगना रनौत ने लिखा,सर मै आपकी बात से सहमत हूं,मुझे आप बहुत पसंद है और मैं आपकी हमेशा बहुत सराहना करती हूं.अहंकार से भरी इस मृत पड़ी दुनिया में जहां लोगों का इगो और प्राइड बहुत ही जल्दी आहत हो जाया करता है.वहीं,आप किसी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं. यहां तक कि आप खुद को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं.मैं आपकी इस खूबी की तारीफ करती हूं,मेरी तारीफ करने के लिए आपका धन्यवाद.

My Bharat News - Article 1ौ2
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर दिया धन्यवाद