देश के नामी भजन गायकों में शुमार नरेन्द्र चंचल का आज दिल्ली में निधन हो गया.पिछले कई दिनों से गंभीर रुप से बीमार होने के कारण नरेन्द्र चंचल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे.आज दोपहर करीब 12:30 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

कई दशकों तक माता के गीत गाने के अलावा नरेन्द्र चंचल ने फिल्मी गीत भी गाये जिनसे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.अगर माता के भजनों की बात की जाए तो ये लिस्ट काफी लम्बी हो सकती है.हिन्दी फिल्मों में कई मशहूर गीतों को अपनी आवाज देने वाले नरेन्द्र चंचल को माता के प्रसिद्ध भजनों के लिए जाना जाता है.दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में उनका बड़ा नाम था.

कई दशकों तक अपने माता के भजनों के जरिये लाखों लोगों को भक्तिमय दुनिया मे ले जाने वाले नरेन्द्र चंचल अपने पीछे 2 बेटे और 1 बेटी को छोड़कर गये हैं.अमृतसर में 16 अक्टूबर 1940 को जन्मे नरेन्द्र चंचल दिल्ली आकर बस गए थे.अपने प्रसिद्ध भजनों को गाने के कारण नरेन्द्र चंचल ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया.

नरेन्द्र चंचल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बॉलीवुड के महानयक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से लेकर शोमैन राजकपूर की फिल्मों के लिए भी गाने गाए.अमिताभ बच्चन की फिल्म बेनाम में गाया गया उनका गाना आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.इस फिल्म के गाने में नरेन्द्र चंचल भी नजर आये थे.

चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है
आइए आपको बताते हैं उनके द्वारा गाए हुए कुछ प्रसिद्ध भजन
माता जिनको याद करे,वो लोग निराले होते हैं
माता जिनका नाम पुकारे,किस्मत वाले होते हैं
वैष्णों देवी मंदिर में लोग मुरादे पाते हैं
Leave a Reply
View Comments