नहीं रहे मशहूर भजन गायक दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

My Bharat News - Article
नरेन्द्र चंचल भजन गाते हुए

देश के नामी भजन गायकों में शुमार नरेन्द्र चंचल का आज दिल्ली में निधन हो गया.पिछले कई दिनों से गंभीर रुप से बीमार होने के कारण नरेन्द्र चंचल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे.आज दोपहर करीब 12:30 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

My Bharat News - Article
नरेन्द्र चंचल भजन गायक

कई दशकों तक माता के गीत गाने के अलावा नरेन्द्र चंचल ने फिल्मी गीत भी गाये जिनसे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.अगर माता के भजनों की बात की जाए तो ये लिस्ट काफी लम्बी हो सकती है.हिन्दी फिल्मों में कई मशहूर गीतों को अपनी आवाज देने वाले नरेन्द्र चंचल को माता के प्रसिद्ध भजनों के लिए जाना जाता है.दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में उनका बड़ा नाम था.

My Bharat News - Article
भजन गाते हुए नरेन्द्र चंचल

कई दशकों तक अपने माता के भजनों के जरिये लाखों लोगों को भक्तिमय दुनिया मे ले जाने वाले नरेन्द्र चंचल अपने पीछे 2 बेटे और 1 बेटी को छोड़कर गये हैं.अमृतसर में 16 अक्टूबर 1940 को जन्मे नरेन्द्र चंचल दिल्ली आकर बस गए थे.अपने प्रसिद्ध भजनों को गाने के कारण नरेन्द्र चंचल ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया.

My Bharat News - Article
बेनाम फिल्म में गाना गाते हुए नरेन्द्र चंचल

नरेन्द्र चंचल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बॉलीवुड के महानयक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से लेकर शोमैन राजकपूर की फिल्मों के लिए भी गाने गाए.अमिताभ बच्चन की फिल्म बेनाम में गाया गया उनका गाना आज भी लोग खूब पसंद करते हैं.इस फिल्म के गाने में नरेन्द्र चंचल भी नजर आये थे.

My Bharat News - Article
नहीं रहे नरेन्द्र चंचल

चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है

आइए आपको बताते हैं उनके द्वारा गाए हुए कुछ प्रसिद्ध भजन

माता जिनको याद करे,वो लोग निराले होते हैं

माता जिनका नाम पुकारे,किस्मत वाले होते हैं

वैष्णों देवी मंदिर में लोग मुरादे पाते हैं