लखनऊ में मशहूर एक्टर शबाब हाशिम की बेटी मायरा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाना है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. मायरा के जन्मदिन पर उन्हे बधाई देने वालों लोगों कि लिस्ट भी कम नहीं है. मायरा अपना 6वां जन्मदिन मना रही है.

पापा की दुलारी मायरा को डासिंग का बहुत की शौक है. और उन्हे जब भी वक्त मिलता है वो इस मौके पर नहीं छोड़ती हैं.

क्यूट सी बेहद खूबसूरत दिखने वाली मायरा के जन्मदिन का लोगों को बेशब्री से इंतजार था.

अगर हम बात करें मायरा की पढ़ाई की, तो प्यारी सी दिखने वाली मायरा पढाई में भी काफी इंटेलीजेंट हैं.

6 साल की मायरा अपने अपने मम्मी-पापा की लाडली हैं, इसी का फायदा उठाकर मायरा उन्हे काफी परेशान भी करती हैं.

मायरा की शैतानियों से उनके मम्मी-पापा को लोगों की शिकायतों का भी सामना करना पड़ता है.

लेकिन मायरा के शैतानियों से मम्मी-पापा के चेहरे पर एक मुस्कान साफ देखने को मिलती है.

बेटी मायरा के बर्थडे पर पापा शबाब हाशिम ने उनके लिए स्पेशल गिफ्ट का भी इंतजाम किया है.

पापा की लाडली मायरा बचपन से ही अपनी शरारत से लोगों का दिल जितने में काफी माहिर है.
Leave a Reply
View Comments