मशहूर एक्टर शबाब हाशिम की बेटी मायरा का 6वां जन्मदिन, लोग दे रहे हैं शुभकामनाएं

My Bharat News - Article MYRA

लखनऊ में मशहूर एक्टर शबाब हाशिम की बेटी मायरा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाना है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. मायरा के जन्मदिन पर उन्हे बधाई देने वालों लोगों कि लिस्ट भी कम नहीं है. मायरा अपना 6वां जन्मदिन मना रही है.

My Bharat News - Article 01 2

पापा की दुलारी मायरा को डासिंग का बहुत की शौक है. और उन्हे जब भी वक्त मिलता है वो इस मौके पर नहीं छोड़ती हैं.

My Bharat News - Article 07

क्यूट सी बेहद खूबसूरत दिखने वाली मायरा के जन्मदिन का लोगों को बेशब्री से इंतजार था.

My Bharat News - Article 03 1

अगर हम बात करें मायरा की पढ़ाई की, तो प्यारी सी दिखने वाली मायरा पढाई में भी काफी इंटेलीजेंट हैं.

My Bharat News - Article 05

6 साल की मायरा अपने अपने मम्मी-पापा की लाडली हैं, इसी का फायदा उठाकर मायरा उन्हे काफी परेशान भी करती हैं.

My Bharat News - Article 05 1

मायरा की शैतानियों से उनके मम्मी-पापा को लोगों की शिकायतों का भी सामना करना पड़ता है.

My Bharat News - Article 04 1

लेकिन मायरा के शैतानियों से मम्मी-पापा के चेहरे पर एक मुस्कान साफ देखने को मिलती है.

My Bharat News - Article 10

बेटी मायरा के बर्थडे पर पापा शबाब हाशिम ने उनके लिए स्पेशल गिफ्ट का भी इंतजाम किया है.

My Bharat News - Article 11

पापा की लाडली मायरा बचपन से ही अपनी शरारत से लोगों का दिल जितने में काफी माहिर है.