पिता की मौत की खबर सुनकर भी मैदान पर डटा रहा भारतीय तेज गेंदबाज,स्वदेश पहुंचकर सीधे गया पिता की कब्र पर

My Bharat News - Article
भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन में जीत के बाद जश्न मनाती हुई

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे ब्रिस्बेन के टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भारत वापस आ गये हैं.लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हो रही है,जो ऐतिहासिक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और भारत की जीत में गेंदबाजी करते हुए अहम योगदान दिया.

My Bharat News - Article
मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम का हिस्सा बनने को लेकर मोहम्मद सिराज ने कहा था, मैंने रणजी में खेला.इंडिया ए का हिस्सा रहा और फिर आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला.मेरे परिवार ने मुझे साहस प्रदान किया और हमेशा प्रोत्साहिक किया है.मेरी मां ने कहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में रहूं और पिता के सपने को पूरा करूं इसीलिए पिता के निधन की खबर सुनकर भी मैच में अपना अहम योगदान देने के लिए तत्पर था.मैं मानता हूं कि मेरा करियर अभी शुरू हुआ है,इसलिए अभी कोई रिलैक्स नहीं चाहता.मैं अपनी परफॉर्मेंस में लगातार सुधार चाहता हूं आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज के मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की जा रही है.

My Bharat News - Article
विकेट लेकर खुशी मनाते हुुए मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भारतीय क्रिकेट टीम के इस नए सितारे की जमकर तारीफ की है.पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने के लिए डटे रहने पर धर्मेंद्र ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि तुम पर हम सभी को गर्व है. धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘सिराज, भारत के बहादुर बेटे लव यू नाज है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे… और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज करके लौटे.कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया.प्रार्थना करता हूं कि जन्नत नसीब हो उन्हें.

My Bharat News - Article
मोहम्मद सिराज की तारीफ मे धर्मेन्द्र ने किया ट्वीट

वहीं धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर एक्टर के फैन्स ने भी मोहम्मद सिराज की तारीफ की है.तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘सिराज के वालिद के लिए हम सब दुआ करते हैं कि उन्हें जन्नत नसीब हो और सिराज को शक्ति दे कि इस मुश्किल घड़ी में वह खुद को और पूरे परिवार को संभाल सके,हम सब सिराज के साथ हैं.सिराज ने पिता की मौत को लेकर कहा था कि वह उनका ही सपना पूरा करना चाहते थे.उनके पिता हमेशा यह चाहते थे कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलें.ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद घौस की कब्र पर पहुंचे थे और गीली आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

My Bharat News - Article
पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज