शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़,इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की है आशंका- –

My Bharat News - Article 66
शोपियां में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इलाके में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की खबर है. शोपियां में हो रही ये मुठभेड़ एक खुले क्षेत्र में चल रही है. इलाके में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.दरअसल, सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.इसके बाद सर्च आपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई. 

My Bharat News - Article 76
इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने शोपियां के हेरपोरा में चूर की गली के जंगली क्षेत्र का घेराव कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अब भी जारी है.

My Bharat News - Article 098
इलाके में सुरक्षबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन मे बीते दिन 3 आतंकी हुए थे ढेर

गौरतलब है कि सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं.बीते दिन पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर किया था.साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों का एक ठिकाना भी उड़ा दिया था.

My Bharat News - Article 076
पुलवामा के काकापोरा में तीन आतंकी हुए थे ढेर


दरअसल, सुरक्षबलों को काकपोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें तीन आतंकी मारे गए थे…

My Bharat News - Article 065
पूरे इलाके में मुस्तैदी से तैनात हैं सुरक्षाबलों के जवान