दालचीनी वाले दूध को पीने से होते हैं अनगिनत फायदे कई तरह की समस्याओं को दूर करने के अलावा बचाता है हर तरह के रोगों से

My Bharat News - Article
दालचीनी मिक्स दूध

दालचीनी वाला दूध सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.इसमें कैल्शियम,आयरन,मैग्निशियम,फॉस्फोरस,पोटैशियम और विटामिन प्रचुर मात्रा में होता है.इसके साथ ही इसमें बीटा कैरोटीन,अल्फा कैरोटीन,लाइकोपीन और ल्यूटिन होते हैं.ये सभी एंटीआक्सीडेंट्स ब्लड शुगर को घटाते हैं और इंफेक्शन का खतरा कम करते हैं.इसके साथ ही डाइजेशन को ठीक रखने में भी मददगार साबित होता है.

My Bharat News - Article
दाल चीनी वाला स्वास्थवर्धक दूध

आप सिर्फ 1 गिलास दूध में 2 से 3 चुटकी दाल चीनी के पाउडर को डालकर पी सकते हैं.बताया जाता है कि दाल चीनी वाला दूध पीने से नींद भी काफी अच्छी आती है.इसके लिए बस आपको खाना खाने के 1 घंटे बाद और सोने से 1 घंटा पहले दाल चीनी वाला दूध पीना होगा.

My Bharat News - Article

शुगर पेशेंट के लिए दालचीनी वाला दूध पीना काफी अच्छा माना जाता है.दालचीनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करती है.इसलिए शुगर पेशेंट को दालचीनी वाले दूध का सेवन नियमित रूप से करते रहना चाहिए.

My Bharat News - Article
भूलने की बीमारी को काफी हद तक कम करता है दालचीनी युक्त दूध

 दालचीनी वाले दूध का सेवन करने से हड्डियां भी लम्बे वक्त तक मजबूत बनी रहती हैं.बढ़ती उम्र में इससे गठिया में आराम मिलता है और अपच और ऐंठन भी कम होती है.

My Bharat News - Article
दूध में दालचीनी डालकर पीने से होते हैं अनगिनत फायदें


बढ़ती उम्र के साथ ही लोगों को भूलने की समस्या होने लगती है.ऐसे में उन्हें अपनी डाइट में दालचीनी वाले दूध को जरूर शामिल कर लेना चाहिए.रिसर्च के मुताबिक दालचीनी वाले दूध के सेवन से ज्यादा उम्र होने पर मेमोरी से जुड़ी समस्याएं जैसे कि अल्माइजर का खतरा थोड़ा कम रहता है.