मकर संक्रान्ति के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

My Bharat News - Article makar

मकर संक्रान्ति के दिन की शुरूआत के साथ ही इस दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है.इस दिन गरीबों को दान देने के साथ ही पूजा-पाठ का भी बहुत अधिक महत्व है.आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या नहीं.

My Bharat News - Article surya

मकर संक्रान्ति की शुरूआत के साथ ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है.ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रान्ति के दिन दान देने से कई गुना अधिक फल मिलता है.आपको बताएं कि मकर संक्रान्ति का पर्व 14 जनवरी के दिन मनाया जाएगा.वहीं इस पर्व को बहुत सी जगह पर खिचड़ी का त्योहार भी कहा जाता है.इस दिन लोगों के घरों में खिचड़ी बनने के साथ ही पतंग उड़ाना भी शुभ माना जाता है.

My Bharat News - Article shanidev
शनिदेव

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने जाते हैं. जिसके साथ ही शुभ कामों की शुरुआत हो जाती है.लेकिन इस दिन कई ऐसे काम भी होते हैं,जिन्हें करनी की मनाही होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त

पुण्य काल- सुबह- 8 बजकर 3 मिनट 7 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट तक

महापुण्य काल –सुबह- 8 बजकर 3 मिनट 7 सेकंड से 8 बजकर 27 मिनट 7 सेकंड तक

मकर संक्रांति के दिन क्या करें और क्या नहीं

सेवन करने से पहले जरूरी है स्नान करना-
रोजाना हम बिना स्नान किए चाय, नाश्ता आदि कर लेते है लेकिन मकर संक्रांति के दिन ऐसा बिल्कुल भी न करें.शास्त्रों के अनुसार इस दिन स्नान-दान और पूजा-पाठ के बाद ही किसी चीज का सेवन करना चाहिए.

इस दिन अधिक महत्व है दान करने का-
मकर संक्रांति के दिन घर के बाहर से किसी को भूखा और खाली हाथ न लौटाया जाना चाहिए,शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन दान देने का बहुत अधिक महत्व होता है.ऐसा करने से आपको दोगुना फल मिलता है. इसलिए इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार जरूर दान देना चाहिए.अगर आपके घर पर कोई व्यक्ति आए जो कि साधु, संत, भिखारी हो उसे खाली हाथ न जाने दें.

My Bharat News - Article onion
प्याज लहसुन

तामसी भोजन न करे
मकर संक्रांति के दिन प्याज, लहसुन, मांस जैसे तामसी भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए.

नशे से बनाएं दूरी 
इस पवित्र दिन हर किसी को किसी भी तरह के नशे वाले पदार्थों से दूरी बनाए रखना चाहिए साथ ही हो सके तो एल्कोहल और स्मोकिंग करने से भी बचना चाहिए. 

My Bharat News - Article wine
वाइन

इस विशेष दिन पर ना करें किसी पर गुस्सा
मकर संक्रान्ति के दिन अपनी वाणी को भी हमें पवित्र रखना चाहिए किसी को भी अपशब्द कहने से बचना चाहिए और न ही किसी पर गुस्सा करें,इसके साथ ही हमें अपने आस-पास के बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए. 

सूर्य ढलने के बाद न करे भोजन
अगर सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन संध्या काल यानी सूरज ढलने के बाद अन्न का सेवन न करें.

My Bharat News - Article sunset
सूर्यास्त

इन चीजों का करे सेवन
मकर संक्रांति के दिन चावल और मूंगदाल के साथ तिल  का सेवन करना शुभ माना जाता है.