बकरी को लेकर शुरू हुआ विवाद,लाठी-डंडों से हुई विवाद की शुरूआत और अंत में चली गोलियां

My Bharat News - Article
दो पक्षों में चली गोलियां

आगरा के बसौनी इलाके में बकरी के खेत में घुस जाने पर बहस से शुरू हुआ विवाद कब मार-पीट में बदल गया किसी को पता भी नहीं चला.विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों से भी लोगों का पेट नहीं भरा तो दोनों पक्षों की ओर से गोलियां भी चलनी शुरू हो गयीं और गोली लगने की वजह से दो लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी.

My Bharat News - Article
बकरी विवाद में चली गोलियां

छोटे-छोटे विवाद कई बार बड़ा रूप ले लेते हैं, जिस वजह से दो पक्षों में ना सिर्फ दुश्मनी पैदा हो जाती है बल्कि समाज का माहौल भी खराब होता है.इसलिए कहते हैं कि किसी भी विवाद को आराम से बैठकर बातों के जरिए सुलझा लेना ही समझदारी का संकेत माना जाता है.ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से, जहां एक बकरी की वजह से शुरू हुआ मामूली विवाद दो लोगों की मौत की वजह बन गया.जिन दो लोगों की मौत हुई है दोनों पिता और पुत्र हैं.

My Bharat News - Article
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से की पूछताछ

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, भीकम सिंह और  पिता पुत्र गांव के बाहर बकरी चरा रहे थे.तभी एक बकरी गांव के ही ज्ञान सिंह के खेत में चली गयी,जिस पर दोनों के बीच गर्मा गर्म बहस की शुरूआत हो गयी. बहस के दौरान ही किसी ने बकरी पर लाठी से हमला किया, जिससे उसका पैर टूट गया.जिससे बकरी के मालिक के परिवार में हड़कंप मच गया.हमलावर इतने पर ही नहीं रुके, विवाद के बीच ज्ञानी नाम का एक शख्स अपनी पिस्तौल निकाल लाया और उसने पिस्तौल से 20 वर्षीय जितेंद्र और उसके पिता भीकम पर गोली चला दी,गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

My Bharat News - Article