किसान आंदोलन के दौरान चक्का जाम के चलते सेंट्रल दिल्ली से लेकर बॉर्डरों पर भारी सुरक्षा बल की हुई तैनाती

My Bharat News - Article 67
लाल किले पर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किए जा रहे आंदोलन के चलते 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा से सबक लेते हुए इस बार सरकार ने किसी भी कमी को ना दोहराते हुए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.सुरक्षा बलों की तैनाती में पुलिस ने लाल किले सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर रखी है.

My Bharat News - Article 23
बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस प्रशासन की लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नजर आ रही है.लाल किले पर पुलिस की ओर से 6 लेवल की सुरक्षा के कड़े इतंजाम किये गए हैं.पुलिस ने सबसे पहले बैरिकेड्स के साथ हीसीमेट के बड़े-बड़े स्लैब्स,बैरिकेड का एक और लेयर जिनके ऊपर कटीले तारों के साथ ही रेजर वायर लगी है.डम्पर और जेसीबी की पूरी व्यवस्था की गई है जिससे लाल किले की ओर जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से ब्लॉक किया जा सके.

My Bharat News - Article 12
चक्का जाम को लेकर दिल्ली प्रशासन इस बार है गंभीर

दिल्ली पुलिस प्रशासन की ओर से सीआरपीएफ,स्वैट और स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.इन सब के अलावा ही दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी हिंसा वाले इलाकों को ध्यान में रखते हुए लगातार अपनी नजर रखे हुए हैं.आईटीओ पर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स और बैरिकेड के उपर बंधे कटीले तार या रेजर वायर और बड़े-बड़े सीमेंट के ताज़ा पेंट किए गए स्लैब्स बताने और दिखाने के लिए ही काफी हैं कि पुलिस प्रशासन इस बार किसानों के चक्का जाम को लेकर कितनी गंभीर है.

My Bharat News - Article 45
दिल्ली के बॉर्डरों पर पूरी तरह से की गई है नाकेबंदी

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी कई जगहों को पार करके बैरिकेड तोड़ कर दिल्ली के अंदरूनी इलाको, सेंट्रल दिल्ली में घुस गए थे.लिहाजा अब पुलिस प्रशासन की तैयारियां पहले के मुकाबले ज्यादा नजर आ रही हैं.चक्का जाम की घोषणा को पुलिस बेहद गंभीरता से लेती दिख रही है.जबकि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और कुछ अन्य किसान नेताओं ने दो दिन पहले ही ये घोषणा कर दी है कि चक्का जाम पूर्णतया दिल्ली में नहीं किया जाएगा बल्कि जो जहां है वहीं से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन का हिस्सा बने.

My Bharat News - Article 65
दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा